पटनाःदरभंगा पार्सल ब्लास्ट (Darbhanga Blast) मामले में अब तक कई अहम गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. इस कड़ी में हैदराबाद और यूपी के शामली से गिरफ्तार आतंकियों को एनआईए (NIA) की टीम पटना लेकर पहुंची है. इन आतंकियों को कोर्ट के आदेश के बाद रिमांड पर लिया गया था. अब शुक्रवार को नासिर, इमरान और कफील की कोर्ट में पेशी होगी.
इसे भी पढ़ेंः Darbhanga Parcel Blast: गिरफ्तार आतंकियों पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी होगा दर्ज
एनआईए की टीम कफील, इमरान और नासिर को पटना एयरपोर्ट लेकर पहुंच चुकी है. रिमांड अवधि पूरा होने के बाद गिरफ्तार तीनो आतंकियो की शुक्रवार को एनआईए कोर्ट में पेशी की जाएगी. बता दें कि पटना सिविल कोर्ट ने इन्हें 9 जुलाई तक रिमांड पर रखने का निर्देश दिया था. जिसके बाद एनआईए इन्हे पूछताछ के लिए दिल्ली ले गई थी.
बता दें कि सलीम और कफील को यूपी एटीएस ने यूपी के शामली से 2 जून को गिरफ्तार किया था. वहीं नासिर और इमरान को 30 जून को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल एनआईए जांच की कड़ियों को आगे बढ़ाते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है .
इसे भी पढ़ेंः दरभंगा रेलवे ब्लास्टः रिटायर्ड फौजी ने कहा- बेटे देशद्रोही हैं, तो उन्हें गोली मार दो
गौरतलब है कि एनआईए ने नासिर मलिक और इमरान मलिक को हैदराबाद से बीते 30 जून को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद दोनों को एनआईए कोर्ट में पेश किए जाने के बाद सात दिन के रिमांड पर भेजा गया था. गिरफ्तार दोनों आतंकी सगे भाई बताए जाते हैं. वे पूर्व में सिमी के लिए काम कर चुके हैं. इसके लिए करोड़ों की फंडिंग आईएसआईएस (ISIS) द्वारा की गई थी. इस मामले में शामली के कुछ नामी लेडीज सूट कारोबारी NIA के रडार पर हैं. वहीं यूपी एटीएस ने यूपी के शामली से सलीम और कफील को 2 जून को गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें- लश्कर ए तैयबा से 1.6 लाख लेकर आतंकियों ने ट्रेन में रखा था IED, धमाका होता तो मिलते करोड़ों
बता दें कि 17 जून को दरभंगा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ट्रेन से पार्सल उतारने के क्रम में ब्लास्ट हो गया था. इसके बाद से ही हमले के आतंकी कनेक्शन को खंगाले जाने लगे थे. अब तक इस मामले में यूपी एटीएस ने शामली से दो संदिग्ध (पिता-पुत्र) को गिरफ्तार किया था. वहीं, आईएसआईएस के लिए काम करने वाले एक शख्स को तेलंगाना एटीएस ने गिरफ्तार किया था. फिलहाल एनआईए इस पूरे मामले की जांच कर रही है.