पटना: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने महागठबंधन में को-ऑर्डिनेशन कमिटी की मांग उठाई है. साथ ही उन्होंने आरजेडी पर तानाशाही ना करने की नसीहत दी. रिजवान ने कहा कि महागठबंधन में को-ऑर्डिनेशन कमेटी का गठन जल्द हो जानी चाहिए.
RJD महागठबंधन में कर रही तानाशाही, जल्द हो को-ऑर्डिनेशन कमेटी का गठन : दानिश रिजवान - महागठबंधन
हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि आरजेडी के नेता सहयोगी पार्टियों की बात नहीं सुन रहे हैं, ये महागठबंधन की सेहत के लिए ठीक नहीं है. अगर को-ऑर्डिनेशन कमेटी नहीं बनती है, तो इसबार भी महागठबंधन का वहीं हाल होगा जो लोकसभा चुनाव में हुआ था.
आरजेडी महागठबंधन में कर रही तानाशाही-रिजवान
हम प्रवक्ता ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक है. सभी पार्टियों को चुनाव की तैयारी करनी है. इसीलिए अब महागठबंधन में भी को-ऑर्डिनेशन कमेटी का गठन जल्द ही हो जानी चाहिए. इससे कई बातें तय करने में सहूलियत होगी. दानिश रिजवान ने कहा कि आरजेडी के कुछ नेता महागठबंधन में तानाशाही कर रहे हैं, जो गलत है. उन्होंने कहा कि आरजेडी ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री उम्मीदवार माना है, लेकिन महागठबंधन के सभी घटक दलों की इसमें मंजूरी नहीं है. इन सभी मसलों पर को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाकर ही फैसला करना चाहिए.
'महागठबंधन का वहीं हाल होगा जो लोकसभा चुनावों में हुआ था'
हम नेता ने कहा कि आरजेडी के नेता इस मामले पर सहयोगी पार्टियों की बात नहीं सुन रहे हैं, ये महागठबंधन की सेहत के लिए ठीक नहीं है. चुनाव नजदीक है और अब रणनीति बननी चाहिए. तय रणनीति के तहत ही पार्टियां काम करेंगी. उन्होंने कहा कि अगर को-ऑर्डिनेशन कमेटी नहीं बनती है, तो इसबार भी महागठबंधन का वही हाल होगा जो लोकसभा चुनाव में हुआ था.