बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शहाबुद्दीन को रघुवंश बाबू समझने की गलती ना करें तेज प्रताप, मिल सकता है करारा जवाब: दानिश रिजवान - शहाबुद्दीन की मौत

राजद के बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन की मौत के बाद बिहार की सियासत गर्म है. शहाबुद्दीन की मौत को लेकर तेज प्रताप द्वारा किए गए ट्वीट को लेकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने तेज प्रताप पर जबरदस्त तरीके से हमला किया है.

patna
दानिश रिजवान

By

Published : May 4, 2021, 11:01 PM IST

पटना:तेज प्रताप द्वारा शहाबुद्दीन की मौत को लेकर किए गए ट्वीट पर हम प्रवक्ता ने हमला किया है. पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि तेज प्रताप यादवशहाबुद्दीन को रघुवंश बाबू समझने की गलती ना करें, नहीं तो अंजाम उन्हें भुगतना पड़ेगा. शहाबुद्दीन की मैयत पर राजद नेताओं के द्वारा श्मशान घाट पर ना जाकर उनको अपमानित किया गया है.

ये भी पढ़ें...कोरोना काल में मानव सेवा: बस डायल करना है यह नंबर, संक्रमितों के घर पहुंच जाएगा खाना

'शहाबुद्दीन को आप रघुवंश प्रसाद सिंह मत समझ लीजिए. शहाबुद्दीन को लालू प्रसाद यादव ने हमेशा सम्मान दिया है. इसलिए आप उनके नाम लेकर उन्हें अपमानित करने की कोशिश मत कीजिए नहीं तो इसका जवाब करारा मिलेगा. तेज प्रताप यादव को बिहार के लोग समझ चुके हैं कि वह पार्टी में किस तरह से यूज एंड थ्रो का काम करते हैं. एक तरफ राजद के लोग या लालू प्रसाद के कोई भी परिवार के लोग उनके मय्यत में शामिल नहीं हुए और आज ट्वीट करके उनके नाम के साथ बेइज्जती मत करिए. आग से मत खेलिए, नहीं तो इसका करारा जवाब भी आपको मिल सकता है'.-दानिश रिजवान, हम प्रवक्ता

दानिश रिजवान

ये भी पढ़ें...सुधर जाइये! नहीं तो बीच सड़क करनी पड़ेगी उठक बैठक, कान पकड़ मांगनी पड़ेगी माफी

बता दें कि आरजेडी के बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन तेजाब हत्याकांड में लंबे समय से जेल के अंदर बंद थे. बिहार से बाहर उन्हें तिहाड़ जेल में रखा गया था. जहां पर वे कोरोना से संक्रमित हो गए थे. जिसके बाद उनका इलाज दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल दिल्ली में किया जा रहा था. पिछले दिनों उनकी मौत हो गई.

ओसामा हमारा छोटा शहाबुद्दीन है
तेज प्रताप यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'ओसामा हमारा छोटा शहाबुद्दीन है, शहाबुद्दीन के पूरे परिवार के साथ राजद परिवार इस दुख की घड़ी में साथ है और आजीवन रहेगा. विपक्षियों द्वारा हम लोगों की एकता को तोड़ने के लिए गलत भ्रांति फैलाया जा रहा है. लेकिन वह अपने मंसूबे में कभी कामयाब नहीं होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details