पटना: बिहार में इन दिनों प्रवासी मजदूरों और क्वॉरेंटाइन सेंटरों की हालात को लेकर विपक्ष लगातार बिहार सरकार पर हमलावर है. इस क्रम में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने भी बिहार सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना संक्रमण काल में भी राशन घोटाला हो रहा है और सरकार को इसकी जांच करवानी चाहिए.
विपक्ष का आरोप- कोरोना काल में भी सरकार कर रही राशन घोटाला
हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि पता नहीं कोरोना संक्रमण काल में किस तरह की राजनीति केंद्र और राज्य की सरकार कर रही है.
सरकार पर लगाया आरोप
हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि ये सरकार सिर्फ दावे करना जानती है. हकिकत में गरीब मजदूरों के लिए इनकी तरफ से कुछ नहीं किया जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान मजदूरों को हो रही परेशानियों को ये सरकार अनदेखा कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र के मंत्री कुछ कहते है और राज्य के मंत्री कुछ और घोषणा कर रहे हैं. दोनों की बातें मेल नहीं खाती हैं.
घोटाले का आरोप
हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि राज्य सरकार कहती है कि बिना राशन कार्ड वाले को भी राशन देंगे और केन्द्रीय मंत्री लिस्ट की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को राशन मिला भी है तो उसमें भी चावल सड़ा हुआ है और मसूर दाल के बदले घटिया दाल दिया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना संक्रमण काल में भी राशन घोटाला हो रहा है और सरकार को इसकी जांच करवानी चाहिए.