पटनाः पीएम मोदी ने आज अपना ट्वीट भोजपुरी भाषा में किया है. जिसको लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गयी है. वहीं, हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने पीएम के ट्वीट पर तंज कसते हुए कहा है कि जब चुनाव आता है. तो पीएम मोदी को भोजपुरी भाषा याद आती है. इससे पहले उन्हें इस भाषा की याद नहीं आती है.
PM के ट्वीट पर हम प्रवक्ता ने कसा तंज
दानिश रिजवान ने कहा कि चुनाव के समय ही पीएम को बिहार की भाषा, बिहार की लिट्टी चोखा इन सबकी याद आती है. इसके पहले इन्हें बिहार के किसी भी चीज की याद नहीं आती है.
'भोजपुरी भाषा को आंठवी अनुसूची में दे दर्जा'
दानिश रिजवान ने साफ-साफ कहा कि अभी तक भोजपुरी भाषा को आंठवी अनुसूची में दर्जा नहीं मिला है और इसको लेकर पीएम क्या कर रहे हैं. उन्हें इसका जवाब देना चाहिए. सिर्फ भोजपुरी भाषा में ट्वीट करने से कुछ नहीं होगा. बिहार के भोजपुरी भाषा बोलने वाले लोगों को पता है कि पीएम ने भोजपुरी को कितना सम्मान दिया है.