पटना: पूरे देश भर सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध-प्रदर्शन का दौर जारी है. ऐसे में इस राजनीतिक उमस के बीच कई पार्टियां और संगठन अपनी सियासी खीर पका रहे है.
इसी क्रम में नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी को लेकर ओवैसी किशनगंज में एक कार्यक्रम करने जा रहे है. जिसमें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ओवैसी के साथ मंच साझा करने जा रहे हैं. हालंकि इस कार्यक्रम को महागठबंधन के घटक दलों का सहयोग नहीं मिल रहा है.
'सामाजिक संस्था कर रहा है कार्यक्रम का आयोजन'
इस बाबत हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान का कहना है कि नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर को लकेर भाजपा के नेता भी विरोध जता रहे है. कार्यक्रम का आयोजन एक सामाजिक संस्था कर रही है. हम पार्टी को कार्यक्रम में भाग लेने का न्योता मिला है. इसलिए पार्टी सुप्रिमों इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
ओवैसी के साथ मंच साझा करेंगें जीतन राम मांझी 'दुसरे दलों की चिंता हमें नहीं'
ईटीवी भारत संवाददाता ने जब महागठबंधन के अन्य दलों के भाग लेने के लेकर सवाल किया तो हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि हमें दुसरे दल की कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि किसी अन्य दलों को न्योता नहीं मिला हो,हमें कार्यक्रम में भाग लेने को बुलाया गया है.
दानिश रिजवान , राष्ट्रीय प्रवक्ता हम