पटना(दानापुर): गंगा सहित सभी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे पूरे प्रदेश में डूबने की घटनाएं बढ़ गई हैं. डूबने से लोगों की जान भी जा रही है. फिर भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं और ना प्रशासन को कोई सुध है. दानापुर गुरुद्वारा हांड़ी साहिब गंगा घाट पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला.
गंगा के बढ़ते जलस्तर के बीच स्नान करने वाले नहीं आ रहे बाज, बना रहता है खतरे का अंदेशा
दानापुर गुरुद्वारा हांड़ी साहिब गंगा घाट पर लोग छलांग लगाकर नहाते नजर आ जाते हैं. गंगा के बढ़े जलस्तर को देखते हुए यह खतरे को दावत देने जैसा है. फिर भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं और नहीं प्रशासन को कोई परवाह है.
हांड़ी साहिब गंगा घाट पर भी जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही. फिर भी यहां छलांग लगाकर नहाने वाले बाज नहीं आ रहे हैं. किशोर और युवक से लेकर अधेड़ उम्र के लोग भी पानी में अठखेलियां करते दिख जाते हैं. ऐसे में हमेशा उनके जान को खतरा रहता है. लेकिन उन्हें इसकी कोई परवाह नहीं होती है.
प्रशासन को नहीं है सुध
घाट पर प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. स्थानीय लोग मनमाने तरीके से स्नान कर रहे हैं. कोई रोकने-टोकने वाला नहीं है. ऐसे में यदि कोई हादसा हो जाए तो कौन जिम्मेदार होगा.