पटना: पूरे देश में जोर-शोर से शारदीय नवरात्र मनाया जा रहा है. इसमें मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. इसके साथ ही सभी जगह डांडिया की धूम रहती है. राजधानी में भी विभिन्न जगहों पर मां दुर्गा के पट खुलते ही डांडिया नाइट का आयोजन किया गया.
पटना: नवरात्रि में डांडिया की धूम, गुजराती गानों पर थिरके लोग - dandiya night news
नवरात्र की पहली पूजा के साथ ही डांडिया नाइट की शुरुआत हो जाती है लेकिन मां दुर्गा के पट खुलने के बाद इसकी ज्यादा धूम रहती है. रविवार को राजधानी के दानापुर में भी इसका आयोजन किया गया.
गुजराती गानों पर थिरके लोग
नवरात्र की पहली पूजा के साथ ही डांडिया नाइट की शुरुआत हो जाती है लेकिन मां दुर्गा के पट खुलने के बाद इसकी ज्यादा धूम रहती है. रविवार को राजधानी के दानापुर में भी इसका आयोजन किया गया. लड़कियां और महिलाएं एक से एक आकर्षक परिधान में इसमें शिरकत करने पहुंची थी. हाथों में डांडिया लेकर सभी गुजराती गानों पर थिरकते नजर आएं.
डांडिया खेलना एक परंपरा
डांडिया में शिरकत करने आई लड़कियों ने बताया कि उन्हें इसका इंतजार पूरे साल रहता है. नवरात्री में डांडिया खेलना एक परंपरा भी है. इसमें खूब सारी मस्ती और धमाल भी होती है. लड़कियों के साथ पुरुष भी डांडिया की मस्ती में रम गए थे. शाम से लेकर पूरी रात फिल्मी धुनों पर डांडिया होती रही और लोग डांस की मस्ती में डूबे रहे. सुरक्षा को लेकर भी पुलिस की ओर से कड़े इंतजाम किए गए थे.