बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजेंद्र प्रसाद की जयंती के मौके पर कॉलेज में डांस पर राज्यपाल गंभीर, दो कुलपति करेंगे जांच - जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा

राज्यपाल ने संपूर्ण घटना, सोशल साइट्स पर वायरल हुए वीडियो और मीडिया में आई खबरों की जांच के लिए राज्य के दो विश्वविद्यालय के कुलपतियों को प्राधिकृत किया है. उन्होंने 2 दिन में जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.

Fagu chauhan
फागू चौहान

By

Published : Dec 7, 2020, 10:14 PM IST

पटना: राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान ने 3 दिसंबर को भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती के दिन जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के अंतर्गत राजेंद्र महाविद्यालय छपरा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सपना चौधरी के गाने पर डांस की घटना को गंभीरता से लिया है.

राज्यपाल ने संपूर्ण घटना, सोशल साइट्स पर वायरल हुए वीडियो और मीडिया में आई खबरों की जांच के लिए राज्य के दो विश्वविद्यालय के कुलपतियों को प्राधिकृत किया है. उन्होंने 2 दिन में जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.

पटना और एलएन मिश्रा दरभंगा के कुलपति करेंगे जांच
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा और पटना विश्वविद्यालय के पटना के कुलपति को जांच का निर्देश मिला है. दोनों विश्वविद्यालय के कुलपति नाच गाने की वीडियो की सत्यता की जांच करेंगे. फागू चौहान ने दोनों कुलपतियों को घटना में शामिल दोषी अधिकारियों और कर्मियों को चिह्नित कर अपना जांच प्रतिवेदन 2 दिन में राज्यपाल सचिवालय को सौंपने का निर्देश दिया है.

विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा हुई धूमिल
राज्यपाल सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उक्त घटना से विश्वविद्यालय के शैक्षणिक माहौल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने से इनकार नहीं किया जा सकता. इससे विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा धूमिल हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details