पटना:कोरोना महामारी को लेकर राज्य सरकार सजग और सतर्क है. सरकार की ओर से कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं, जेल प्रशासन ने भी कोरोना को लेकर एहतियात के तौर पर कई कदम उठाए हैं. इसी कड़ी में दानापुर उपकारा को आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. इस वजह से यहां के कैदियों को फुलवारीशरीफ जेल में शिफ्ट कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- जमुई: कोरोना के मद्देनजर 198 कैदियों को दूसरे जिले में किया गया शिफ्ट
डीसीएलआर रवि राकेश ने बताया कि जेल में बंद कैदियों के कोरोना संक्रमित होने पर दानापुर उपकारा आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा. इसी वजह से उपकारा को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. ये फैसला कैदियों के बीच कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लिया गया है.
पूर्व के आदेश में संशोधन
बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना से राज्यभर में 41 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, राज्य में कोरोना विस्फोट के चलते दुकानों के बंद होने का समय बदला गया है. सरकार की ओर दुकानों को बंद करने के पूर्व के आदेश में संशोधन किया गया है. अब कपड़ा सहित अन्य दुकानें शाम छह बजे तक खुलेंगी.