पटना: बास्केटबॉल खिलाड़ी लतीरा की आत्महत्या के बाद उसके गहरे दोस्त अविनाश ने भी आत्महत्या कर ली (Railway Employee Avinash Commited Suicide) है. जानकारी मिली कि दोनों एक साथ रेलवे में काम करते थे. मंगलवार को केरल की रहनेवाली लतीरा की पटना के राजीव नगर में आत्महत्या कर लिए जाने की खबर मिली. मंगलवार की ही शाम दानापुर डीआरएम ऑफिस में ऑडिट क्लर्क अविनाश ने आत्महत्या कर ली. पुलिस इन दोनों की आत्महत्या को लेकर भी छानबीन कर रही है. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि क्या इन दोनों के बीच कुछ रिश्ता था या किसी दबाव में दोनों ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल खगौल पुलिस ने अविनाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
यह भी पढ़ें- बास्केटबॉल की महिला खिलाड़ी ने फांसी लगाकर दी जान, मलयालम भाषा में सुसाइड नोट बरामद
अचानक रूम में बंद होकर लगा ली फांसीः परिजनों ने बताया कि अविनाश कुमार उर्फ सोनू (35 वर्ष) दानापुर डीआरएम ऑफिस में ऑडिट क्लर्क के रूप में पदस्थापित था. अविनाश कुमार के पिता विजेंद्र कुमार आर्मी से रिटायर हो चुके हैं. पिछले लगभग 10 वर्षों से अविनाश अपनी पत्नी 4 साल की बेटी और मां पिता के साथ द्वारिका पुरी में अपना मकान बनाकर रहता था. शाम को ड्यूटी से लौटने के बाद अविनाश अचानक रूम में बंद हो गया और फांसी लगा ली. घर के लोगों ने आनन-फानन में शोर करना शुरू कर दिया और जब दरवाजा तोड़ कर देखा तो अविनाश फंदे से झूल रहा था.