पटना (दानापुर): दानापुर डिवीजन के रेल मंडल प्रबंधक के अनुसार लॉकडाउन के बीच लंबे समय से अटके पड़े मरम्मत के काम को पूरा किया गया है. जिससे ट्रैक्स की मरम्मत से सुरक्षा बेहतर और परिचालन की क्षमता बढ़ी है. लॉकडाउन की अवधि के दौरान लंबित पड़े पुल और पटरियों के प्रमुख रखरखाव कार्य को सफलतापूर्वक किया गया है.
लॉकडाउन में दानापुर डिवीजन ने वर्षों से अधूरे पड़े कामों को किया पूरा, ट्रेनों को मिली नई रफ्तार
लॉक डाउन की मार देश दुनिया ही नहीं बल्कि भारतीय रेलवे पर भी पड़ी थी. रेलवे की पैसेंजर ट्रेनें भी ठप हो गईं थीं. दानापुर डिवीजन ने लॉकडाउन में बहुत सारे ऐसे काम किए जो लंबे अर्से से नहीं हो पा रहे थे. जिससे कि ट्रेनों के परिचालन गति मिले.
दानापुर डिवीजन ने अधूरे कामों को पूरा किया
ट्रेन परिचालन, इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से भी शुरू किया गया है. इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम से ट्रेन परिचालन का नियंत्रण शुरू किया गया है, और पूरी तरह से डिजिटल व्यवस्था की गई है. जिससे सभी ट्रेनों पर नियंत्रण किया जा रहा है. कोरोना काल में इंटरलॉकिंग प्रणाली से ट्रेनों को तेज गति मिली है.
लॉकडाउन में एक नए रेल पुल का किया गया निर्माण
वहीं लॉकडाउन के बीच पुराना किऊल पुल में खामियां आ जाने के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ने लगा था. लॉकडाउन के समय पुराने किऊल रेल पुल के समानांतर एक नए रेल पुल का निर्माण किया गया. अब नए पुल के शुरू हो जाने से ट्रेनें नए पुल पर रफ्तार से दौड़ रही हैं. दानापुर डिवीजन ने कई वर्षों से लंबित कार्यों को लॉकडाउन काल में पूरा किया.