बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर राहुल हत्याकांड में एक आरोपी गिरफ्तार, मंगलवार को हुई थी हत्या - दानापुर राहुल हत्याकांड

दानापुर राहुल हत्याकांड (Murder In Danapur) में पुलिस ने आरोपी चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी ने हत्या में अपनी संलिप्तता कर ली है. पढ़ें पूरी खबर..

Danapur Rahul Murder Case
Danapur Rahul Murder Case

By

Published : Dec 1, 2022, 6:14 PM IST

पटनाः राजधानी पटना के दानापुर राहुल हत्याकांड (Danapur Rahul Murder Case) में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक रौशन मृतक का चचेरे भाई है. पुलिस उससे मामले में लगातार पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार आरोपी युवक ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. बता दें कि दानापुर थाना से महज 100 गज की दूरी पर धोबी टोला में मंगलवार देर रात घर से बुला कर लाये एक राहुल नामक युवक की अपराधियों ने चाकू से गला रेत निर्मम हत्या कर शव फेंक दिया गया था. झुनझनवाला रोड निवासी 18 वर्षीय राहुल का गुप्तांग काटने के साथ चेहरे व शरीर को चाकू से गोद दिया गया था.

ये भी पढ़ें-पटना में युवक की हत्याः माल नहीं खरीद रहा था डीलर, एजेंसी मालिक के गुर्गों ने दुकान पर की थी फायरिंग

"मृतक राहुल कुमार की मां सोनी देवी के बयान पर तीन नामजद व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घर से बुलाने वाले मृतक के चचेरे भाई रोशन को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले से जुड़े हत्यारों की गिरफ्तारी कर हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया जायेगाा." -कमलेश्वर प्रसाद सिंह, दानापुर थानाध्यक्ष

बदमाशों की धमकी से डर गया था रौशनःगिरफ्तार आरोपी रौशन ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात पांच की संख्या में बदमाशों ने मुझे पकड़ लिया था और राहुल को घर से बुलाने के लिए कहा था. बदमाशों की ओर से नहीं बुलाने पर जान मारने की धमकी दी गई थी. मैं धमकी से डर गया और राहुल को बुलाकर ले आया. मृतक राहुल की मां सोनी देवी की ओर से मामले में तीन नामजद व दो अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था. सोनी देवी ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व मोहल्ले में झगड़ा हुआ था. इसको लेकर काजू राय के भतीजे ने मेरे बेटे को जान मारने की धमकी दी थी. इसी डर से अपने इकलौता बेटे राहुल को एक महीना से रौशन यादव उर्फ मछियां के घर पर सोने के लिए भेजते थे.

धोखे से बुलाकर की गई थी हत्याःसोनी देवी ने बताया कि मंगलवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे राहुल का चचेरा भाई रौशन ने मछियां के घर का दरवाजा खुलवाया और राहुल से कहा कि मां के पेट में दर्द है जल्दी चलो. जैसे ही राहुल बाहर निकाला चार-पांच युवकों ने पकड़ कर मारपीट करते हुए धोबी टोला सुनसान जगह ले जाकर चाकू से गला रेतने के साथ गुप्तांग काट दिया और चेहरे पर पूरे शरीर को चाकू से गोद कर हत्या के बाद शव फेंक कर फरार हो गये थे.

5 लोग बनाये गये हैं आरोपीःराहुल की मां ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि काजू राय के भतीजा समेत पांच युवकों ने मिलकर मेरे घर का चिराग बुझा दिया है. देर रात राहुल के परिजनों को मारपीट करने की सूचना मिली तो सूचना पुलिस को दी. परिजन भी राहुल की खोज में निकल गये. मंगलवार रात करीब तीन बजे धोबी टोला में सुनसान जगह पर खून से लथपथ राहुल का शव क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें-पटना में बिस्कुट बेचने के विवाद में हत्या मामलाः पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, सात की तलाश


ABOUT THE AUTHOR

...view details