बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूरे पटना में चेन छीनने की प्लानिंग करने जुटे थे 7 अपराधी, पुलिस ने धर दबोचा

दानापुर के रूपसपुर के एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट में किसी खतरनाक मनसूबों को अंजाम देने के लिए कुछ अपराधियों जुटे थे. सात लोग चार पिस्तौल और कारतूसों के साथ जमा थे. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

दानापुर पुलिस
दानापुर पुलिस

By

Published : Sep 27, 2021, 9:54 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में दानापुर रूपसपुर पुलिस (Rupaspur Police) ने अपराध की योजना बनाते हुए सात अपराधी को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चार देसी पिस्तौल, 11 जिंदा कारतूस और चोरी की दो बाइक और पांच मोबाइल, सोने के चेन बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार अपराधी नगर में छिनतई, लूटपाट और चोरी की घटना को अंजाम देते थे.

यह भी पढ़ें- पटना : वट सावित्री की पूजा करने जा रही महिला के गले से चेन खींची, वारदात CCTV में कैद

एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि नगर में चेन स्नेचिंग, छिनतई, लूटपाट व चोरी की घटनाएं बढ़ गई थीं. जिसपर अंकुश लगाने के लिए दानापुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा व रूपसपुर थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी.

देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि रविवार को सात बजे सूचना मिली कि रंजन पथ गोकुला पथ गैस एजेंसी स्थित निर्माणाधीन अपार्टमेंट के पास अपराध की योजना बनाने के लिए अपराधी जुटे हैं. सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष अजीत कुमार साह और थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार के नेतृत्व में निर्माणाधीन अपार्टमेंट में छापेमारी की गई.

सात अपराधियों को मौके से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे. सभी अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में राजा कुमार उर्फ कल्लू, उत्कर्ष कुमार उर्फ विक्की, रॉकी कुमार उर्फ रोहित कुमार सुलतानपुर सिपाही भगत स्कूल के पास का निवासी, पाचूचक आरा मशीन निवासी प्रिंस कुमार, एसकेपुरम लेन नंबर 16 आर्य समाज मंदिर रोड निवासी राहुल कुमार पाण्डेय, रोहित कुमार व बिट्टू कुमार लोदीपुर मनेर का निवासी है.

दानापुर एएसपी मो0 सैयद इमरान मसूद ने बताया कि लूटी गई सोने की चेन को सदर बाजार मच्छरहट्टा रोड मां भवानी ज्वेलर्स के दुकान से बरामद की गई है. दुकान को सील कर दिया गया है. दुकानदार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. ज्वेलर्स दुकानदार ने लूटी गई सोने की चेन की खरीदारी की थी.

गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि वे लोग पिस्तौल के बल पर महिलाओं से सोने के चेन व राहगीर के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. गिरफ्तार अपराधियों ने कई अपराधिक मामलों में अपनी संलिप्लता स्वीकार की है. गिरफ्तार सात अपराधियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें- पटना में पकड़ा गया एक चेन स्नैचर, महिला की झपटकर ले गया था सोने की चेन

ABOUT THE AUTHOR

...view details