पटना: दानापुर पुलिस ने चार महीने से फरार आर्म्स एक्ट (Arms Act) के आरोपी बिछुआ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि नया टोला इलाके से अपराधी को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- Patna: करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष गिरफ्तार, जमीन पर कब्जा करने का आरोप
दानापुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार शाह ने बताया कि बिछुआ को धारा 147/148/149/341/323/307/427/504/506 lPC और 27 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें- पटना: साइबर अपराधियों ने चेक क्लोन कर पर्यटन विभाग के खाते से उड़ाए 9 लाख 80 हजार रुपये
बिछुआ के आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. दानापुर पुलिस फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चला रही है.