बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: हथियार सहित पुलिस की गिरफ्त में 4 अपराधी, रंगदारी वसूलने की कर रहे थे प्लानिंग - दानापुर में रंगदारी

दानापुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर व्यवसायियों से रंगदारी मांगने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया. इन अपराधियों पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. सभी का आपराधिक रिकार्ड रहा है. पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया.

दानापुर थाने में गिरफ्तार अपराधी

By

Published : Aug 3, 2019, 4:12 PM IST

पटना:दानापुर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब हथियार संग चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. दुकानदारों से रंगदारी वसूलने के फिराक में लगे अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरोह के सभी चार सदस्य हथियार पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

गिरोह के बारे में जानकारी देते दानापुर थाना प्रभारी

दुकानदारो से करते रंगदारी की मांग
दरअसल दानापुर के व्यवसायी अपराधियों के गिरोह से काफी परेशान थे. अपराधी लगातार बीबीगंज और मठियापर बाजार के दुकानदारों से रंगदारी की मांग कर रहे थे. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी देते थे. दानापुर थाना में इसकी शिकायत की गई. व्यवसायियों के शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को धर दबोचा.

अपराधियों के बरामद देशी कट्टा

सभी का क्रीमिनल रिकार्ड
दानापुर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि सभी का अपराधिक रिकार्ड रहा है. कई आपराधिक मामलों में इनकी संलिप्तता है. इस संबंध में जांच की जा रही है. गिरफ्तार अपराधियों में सूरज, धीरज, विकास और एक अन्य शामिल है. सभी की गिरफ्तारी दानापुर के अलग अलग इलाकों से हुई है. पुलिस को मौके से दो देसी कट्टा और 5 कारतूस भी बरमाद हुआ है.

दानापुर थाना प्रभारी राजेश कुमार

सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी
दरअसल पुलिस को इस संबंध में जानकारी मिली थी. सभी अपराधी दुकानदारों से रंगदारी मांगने के फिराक में थे. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी के दौरान सूरज नामक अपराधी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने निशानदेही के आधआर पर अन्य तीन अपराधियों को दबोचने में कामयाबी हासिल की. थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के बाद सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details