पटना: राजधानी पटना के दानापुर नगर परिषद के दैनिक सफाई कर्मियों ने वेतन के मुद्दे पर हड़ताल कर दी है. सफाईकर्मियों ने नगर परिषद के मुख्य गेट के पास आगजनी की. नगर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सफाई नहीं होने पर नगर में गंदगी पसरी है. बता दें कि वेतन बढ़ोतरी की मांग लेकर पहले भी कई बार सफाई कर्मी अपनी नाराजगी जता चुके हैं.
आश्वासन देकर हड़ताल खत्म करायी जातीः सफाई कर्मियों का कहना है कि कई बार हमलोगों ने वेतन बढ़ोतरी और अन्य मांगों को लेकर हड़ताल कर चुके हैं. एक माह पहले भी इसी बात को लेकर हमलोगों ने हड़ताल की थी. उस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सूरज मेहता ने वेतन बढ़ोतरी करने और समय पर पीएफ जमा करने का आश्वासन दिया था जिसके बाद हमलोगों ने हड़ताल खत्म की थी. हर बार आश्वासन देकर हड़ताल खत्म करा दिया जाता है, लेकिन नगर परिषद प्रशासन द्वारा उस पर अमल नहीं किया जाता.
जगह-जगह कचड़े का अंबार लगाः दैनिक सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से नगर में जगह जगह कचड़े का अंबार लगा है. नप के बड़ा बाबू शिव पूजन सिंह यादव कार्यालय पहुंचे. उन्हें हड़ताल में शामिल सफाईकर्मियों ने अंदर नहीं जाने दिया. इस दौरान हड़ताल के समर्थन में खड़े समाजसेवी राम भजन यादव ने कहा कि नगर परिषद के सफाई कर्मचारी मेहनतकश लोग हैं. ये लोग संगठित नहीं है, इसलिए इनकी कोई नहीं सुनता. हम नगर परिषद से मांग करते हैं कि जैसे नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को वेतन मिलता है, उसी तरह इनलोगों को भी मिलनी चाहिए.