पटना:पटना के पूर्व एमएलसी और दानापुर से वर्तमान आरजेडी विधायक रीतलाल यादव का पूर्व प्रत्याशी करणवीर सिंह यादव ने गुलाब बाग में फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया. रीतलाल यादव आज पटना से रोड शो करते हुए मोकामा तक जाएंगे.
MLC चुनाव को लेकर प्रचार करने मोकामा पहुंचे रीतलाल यादव, उम्मीदवार के नाम पर साधी चुप्पी - danapur news
रीतलाल यादव की पहचान दानापुर विधानसभा क्षेत्र में बाहुबली की है. 2010 में ये निर्दलीय चुनाव लड़े थे, निर्दलीय प्रत्याशी होने के बावजूद 42 हजार वोट इनके खाते में आए थे. लेकिन उस चुनाव में वो हार गए. 2015 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जेल में रहते हुए विधान परिषद का चुनाव लड़े और जीत गए. फिलहाल रीतलाल विधायक हैं.
जनता के बीच आने का मुख्य उद्देश्य यह है कि जिन्होंने मुझे इतना सम्मान दिया है, उनके पास जाकर एक दूसरे से रूबरू होंगे. एक-दूसरे के सुख-दुख में शामिल होंगे. उसके बाद ही दानापुर विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे.-रीतलाल यादव, दानापुर विधायक
आपको बता दें कि रीतलाल यादव बाहुबली विधायक हैं. इन पर कई संगीन आरोप हैं. अभी फिलहाल वह जेल से बाहर हैं. रीतलाल यादव एमएलसी चुनाव को देखते हुए रोड शो के बहाने चुनाव प्रचार करने पटना से मोकामा पहुंचे थे. हालांकि उन्होंने संवाददाताओं से संवाद के दौरान कहा कि वह अपने लोगों से मिलने आए हैं. चुनाव संबंधित किसी भी सवाल को वो टालते नजर आए.