बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हर घंटे गंगा के जलस्तर में 3 इंच की हो रही है बढ़ोत्तरी, तैयारियों में जुटा बाढ़ नियंत्रण विभाग

पटना में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में बाढ़ से निपटने के लिए दानापुर बाढ़ नियंत्रित विभाग तैयारियों में जुटा गया है. विभाग की ओर से बालू भरे बोरे से नालों को अच्छी तरह जाम करने का काम शुरू हो गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Danapur flood control department
Danapur flood control department

By

Published : Aug 12, 2021, 12:31 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में प्रत्येक घंटे तीन इंच गंगा के जलस्तर (Ganga Water Level) में वृद्धि हो रही है. बुधवार शाम को देव नाला (Dev Nala) पर गंगा का जलस्तर 169.80 फीट रिकॉर्ड किया गया. जबकि खतरे के निशान से पौने तीन फुट ऊपर बह रही है. बीते 24 घंटे में एक फुट गंगा के जलस्तर वृद्धि हुई है. ऐसे में दानापुर बाढ़ नियंत्रण विभाग भी बाढ़ की स्थिति को देखते हुए अपने काम में जुट गया है.

यह भी पढ़ें -गंगा ने पटना के झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों पर बरपाया कहर, जहां सोते थे वहां कमरभर पानी

सहायक अभियंता नवरोत्तम ठाकुर व कनीय अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि इलाहाबाद और बनारस में गंगा के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. बक्सर में गंगा नदी और इंद्रपुरी में सोन नदी का जलस्तर स्थिर है. उन्होंने बताया कि एक सेंटीमीटर गंगा के जलस्तर में और वृद्धि होने की संभावना है.

अशोक कुमार ने बताया कि प्रत्येक घंटे तीन इंच गंगा के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. वहीं, बाढ़ नियंत्रण विभाग ने भी कमर कस लिया है और छावनी क्षेत्र में बालू भरे बोरे से नालों को अच्छी तरह जाम करना शुरू कर दिया है.

बता दें कि 2016 में गंगा का विकराल रूप देखने को मिला था. ठीक उसी तरह से पिछले चार दिनों में गंगा के जलस्तर में बढोतरी देखने को मिल रही है. जिससे बाढ़ नियंत्रण विभाग की नींद उड़ गई है. वहीं, दानापुर में भी बाढ़ नियंत्रण विभाग ने बालू भरे बोरियों से जगह-जगह मरम्मत करना शुरू कर दिया हैं.

यह भी पढ़ें -बाढ़ राहत शिविर में पैदा हुई बेटी तो मिलेंगे 15 हजार, बेटे को 10 हजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details