पटना: बिहार की राजधानी पटना में प्रत्येक घंटे तीन इंच गंगा के जलस्तर (Ganga Water Level) में वृद्धि हो रही है. बुधवार शाम को देव नाला (Dev Nala) पर गंगा का जलस्तर 169.80 फीट रिकॉर्ड किया गया. जबकि खतरे के निशान से पौने तीन फुट ऊपर बह रही है. बीते 24 घंटे में एक फुट गंगा के जलस्तर वृद्धि हुई है. ऐसे में दानापुर बाढ़ नियंत्रण विभाग भी बाढ़ की स्थिति को देखते हुए अपने काम में जुट गया है.
यह भी पढ़ें -गंगा ने पटना के झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों पर बरपाया कहर, जहां सोते थे वहां कमरभर पानी
सहायक अभियंता नवरोत्तम ठाकुर व कनीय अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि इलाहाबाद और बनारस में गंगा के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. बक्सर में गंगा नदी और इंद्रपुरी में सोन नदी का जलस्तर स्थिर है. उन्होंने बताया कि एक सेंटीमीटर गंगा के जलस्तर में और वृद्धि होने की संभावना है.