पटना: दानापुर स्थित बिहार रेजिमेंट सेंटर द्वारा कई रास्तों को बंद कर दिया गया है. इसके चलते आम लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. आक्रोशित लोगों ने सोमवार को डीपीएस स्कूल जाने वाली सड़क को बंद कर दिया. इसके चलते कई स्कूल बस फंस गए. बच्चे स्कूल से घर नहीं जा पा रहे थे.
सूचना मिलने पर पटना डीएम, एसएसपी, सिटी एसपी, सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और रास्ते का जायजा लिया. डीएम चंद्रशेखर और एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने विरोध में शामिल 5 लोगों के साथ बैठक की. बैठक में डीएम ने आश्वासन दिया कि सेना से बात हो रही है. जल्द ही मसले का हल निकाला जाएगा. कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी ताकि चांदमारी के लोगों को नया रास्ता मिल सके.
जल्द निकालेंगे समस्या का समाधान
"डीपीएस स्कूल तक जाने वाली सड़क दानापुर कंटेनमेंट जोन से गुजरती है. कंटेनमेंट जोन के लोग सुरक्षा के लिहाज से इस सड़क को बंद करना चाहते हैं. वहीं, गांव के लोग चाहते हैं कि रास्ता बंद न हो. यह मामला कोर्ट में है. इसको लेकर आज सुबह से विधि व्यवस्था की समस्या हुई है. मेजर जनरल से मेरी बात हुई है. हमलोग इसका कोई समाधान निकालेंगे."- चंद्रशेखर, डीएम, पटना
डीपीएस स्कूल की सड़क बंद होने की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारी. यह भी पढ़ें-मंत्रिमंडल विस्तार: शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू, राजभवन पहुंचाई जा रहीं कुर्सियां
गौरतलब है कि सेना द्वारा रास्तों को लेकर हमेशा विवाद होता है. आर्मी द्वारा बार-बार लोदीपुर चांदमारी का रास्ता बंद कर दिया जाता है. इससे आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है. यही नहीं, यहां डीपीएस स्कूल है. उसमें भी छात्रों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है.