बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर बीडीओ और अनुमंडलीय अस्पताल की जीएनएम कोरोना पॉजिटिव - दानापुर में कोरोना

दानापुर में बीडीओ व अनुमंडलीय अस्पताल के एक जीएनएम कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. जिसके बाद से प्रखंड कार्यालय और अस्पताल कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है. अस्पताल व प्रखंड कार्यालय के कर्मियों ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बाद भी सैनेटाइजर का छिड़काव नहीं कराया जा रहा है.

कोरोना
कोरोना

By

Published : Apr 6, 2021, 10:12 PM IST

पटना: दानापुर में बीडीओ व अनुमंडलीय अस्पताल के एक जीएनएम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. बीडीओ के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पूरे प्रखंड कार्यालय के कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है. कई कर्मियों व अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधि सकते में आ गये. बीडीओ के चालक ने भी कोरोना जांच कराया. उसकी रिपोर्ट निगेटिव है. बीडीओ को होम क्वारंटाइन किया गया है.

यह भी पढ़ें- CM नीतीश ने की कोरोना संक्रमण की समीक्षा, पंचायत स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर बनाने का आदेश

कर्मियों में डर का माहौल
अनुमंडलीय अस्पताल के एक जीएनएम का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है. अस्पताल व प्रखंड कार्यालय के कर्मियों ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बाद भी सैनेटाइजर का छिड़काव नहीं कराया जा रहा है. जिससे कर्मी काफी डर कर कार्य करने को विवश हैं. सीओ विद्यानंद राय ने बताया कि बीडीओ डॉ. राघवेंद्र कुमार शर्मा ने मंगलवार को अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोनो जांच कराया. जिसमें कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट पाया गया है.

चलाया जा रहा है मास्क चेकिंग अभियान
सीओ ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर में मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बिना मास्क के पकड़े जाने पर जुर्माना वसूला जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि मास्क पहनकर घर से निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details