बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दलित युवक को मंदिर में जाने से रोका, 4 पर FIR

दलित युवक के मुताबिक जब वह माता शीतला मंदिर (Mata Sheetla Mandir) में मां के दर्शन के लिए पहुंचा तो गांव के ही 4 दबंगों ने उसे मंदिर के अंदर जाने से रोक दिया. साथ ही दोबारा आने पर मारपीट की भी धमकी दी. हालांकि आरोपियों ने आरोपों को निराधार बताया है.

बगहा
बगहा

By

Published : Oct 17, 2021, 9:32 PM IST

बेतिया:बिहार के पश्चिम चंपारण (West Champaran) में दबंगों ने एक दलित युवक (Dalit Youth) को मंदिर जाने से रोक दिया. इस मामले में पीड़ित ने 4 लोगों खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई है. मामला चौतरवा थाना (Chatarwa Police Station) क्षेत्र के शरणार्थी कालोनी की है.

ये भी पढ़ें: थाने के चौकीदार ने दलित महिला को डायन बताकर सरेआम पीटा, खाकी ने भी नहीं सुनी फरियाद

बताया जाता है कि बगहा के शरणार्थी कालोनी स्थित शीतला माता मंदिर (Mata Sheetla Mandir) में 9 अक्टूबर की रात एक दलित को दर्शन करने के दौरान गांव के दबंगों ने मंदिर में प्रवेश करने पर रोक लगा दी.

पीड़ित विनोद पासवान ने एससी-एसटी (SC-ST) एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अपने आवेदन में कहा है कि वह बीते 9 अक्टूबर की रात करीब आठ बजे शरणार्थी कालोनी के पोखरा स्थित शीतला माता मंदिर में माता का दर्शन कर रहा था, तभी चौतरवा निवासी आनंद मंडल, कट्टा विश्वास, तपन राय और कैलाश विश्वास ने अचानक पीछे से सिर का बाल पकड़ते हुए जबरन उसे मंदिर से भगाने लगे. चारों ने मंदिर में दोबारा आने पर प्रतिबंध लगाते हुए मारपीट की धमकी भी दी.

ये भी पढ़ें: बिहार में 70 हजार दलित छात्रों के लिए हो रही हॉस्टल की व्यवस्था, मिल रही छात्रवृति: SC-ST मंत्री

हालांकि अपने ऊपर लगे इन आरोपों को सभी आरोपियों ने झूठा बताया है. उन लोगों का कहना है कि उन पर मनगढ़त आरोप लगाए जा रहे हैं. साजिश के तहत उन्हें केस में फंसा जा रहा है.

वहीं, इस मामले में चौतरवा थानाध्यक्ष शम्भू शरण गुप्ता ने बताया कि पीड़ित की ओर से प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि पुलिस इस मुद्दे की भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी और पीड़ितों के बीच पूर्व से भी कोई विवाद है, जिस वजह से यह मामला सामने आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details