बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एसके मेमोरियल हॉल में एकता मंच सम्मेलन से दलितों, पिछड़ों और मुस्लिमों के एक होने की अपील

दलित मुस्लिम एकता मंच के अध्यक्ष हाजी अलीम अंसारी ने कहा कि वह चाहते हैं कि दलित और मुस्लिम एक ही मंच के नीचे आकर अपनी शिकायतों और विवादों को खत्म करें.

दलित मुस्लिम एकता मंच सम्मेलन

By

Published : Mar 11, 2019, 4:22 AM IST

पटना: राजधानी स्थित श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में दलित मुस्लिम एकता मंच द्वारा लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन पर एक सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि दलित मुस्लिम एकता मंच के अध्यक्ष हाजी अली अंसारी रहे. इस सम्मेलन का स्लोगन 'भारत के तीन कप्तान, पिछड़ा दलित और मुसलमान' था.

दलित मुस्लिम एकता मंच के अध्यक्ष हाजी अलीम अंसारी ने कहा कि वह चाहते हैं कि दलित और मुस्लिम एक ही मंच के नीचे आकर अपनी शिकायतों और विवादों को खत्म करें. साथ ही राजनीति में अपनी भागीदारी को निश्चित करने के लिए अपनी आवाज को बुलंद करें.

दलित मुस्लिम एकता मंच सम्मेलन

उम्मीदवार देखकर करें वोट
जो लोग भारत के टुकड़े करने की राजनीति करते हैं उनसे दूर रहें. कार्यक्रम में आए कार्यकर्ताओं को यह साफ संदेश दिया कि इस बार के लोकसभा चुनाव में दल देखकर नहीं बल्कि उम्मीदवार देखकर वोट करें. उन्होंने कहा कि जो उम्मीदवार गरीबों, दलितों, पिछड़ों के हक की आवाज उठाएगा उसे ही वोट मिलना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details