बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डलहौजी के रजनीश महाजन बने बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष - बिहार की खबर

डलहौजी निवासी रजनीश महाजन को बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के चेयरमैन की जिम्मेदारी मिली है. रजनीश महाजन ने 1987 में भारतीय प्रशासनिक सेवा का टेस्ट पास किया और उन्होंने बिहार में ही उन्होंने अपनी सरकारी सेवा की शुरुआत की.

पटना
पटना

By

Published : Sep 5, 2020, 10:15 PM IST

डलहौजी/चंबा/पटना: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1987 बैच के डलहौजी निवासी आरके महाजन को बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के चेयरमैन की जिम्मेदारी मिली है.

बता दें कि आरके महाजन अभी तक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद पर से रिटायर हुए हैं. जिसके बाद बिहार सरकार ने उन्हें बीपीएससी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है. आरके महाजन का जन्म डलहौजी कैंट निवासी पृथ्वी राज महाजन व राजरानी के घर में हुआ था. महाजन के एक बड़े भाई, एक बड़ी बहन व एक छोटी बहन हैं. उनके बड़े भाई विपिन महाजन डलहौजी में व्यवसायी हैं और डलहौजी कैंट में ही रहते हैं. हर वर्ष आरके महाजन पांच सात दिनों की छुट्टियां मनाने अपने परिवार के साथ डलहौजी कैंट आते हैं और यहां सभी से मिलते हैं.

गौरवान्वित करने वाली है उपलब्धि
आरके महाजन को बीपीएससी का अध्यक्ष बनाने की खबर मिलते ही उनके परिवार व डलहौजी कैंट में खुशी की लहर दौड़ गई और कैंट निवासी उनके घर पर उनके बड़े भाई व अन्य परिवारजनों को बधाई देने पहुंचने लगे. बधाई मिलने का सिलसिला अभी भी जारी है. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि आरके महाजन की यह उपलब्धि गौरवान्वित करने वाली है.

इसे भी पढ़ें: तेजस्वी ने लॉन्च की बेवसाइट, कहा- बिहार में सबसे ज्यादा बेरोजगारी


डलहौजी से प्राप्त की दसवीं की शिक्षा
गौरतलब है कि प्राईमरी स्कूल डलहौजी कैंट से पांचवी तक की शिक्षा हासिल करने के बाद महाजन ने नेताजी जी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डलहौजी से दसवीं तक की शिक्षा प्राप्त की. इसके बाद आरके महाजन ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से प्रेप में टॉप किया व डीएवी कॉलेज जालंधर से बीकॉम की शिक्षा प्राप्त करने के बाद कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एमबीए भी की. जिसके बाद महाजन ने 1985 में इंडियन पोस्टल सर्विस की परीक्षा उत्तीर्ण की.

डीसी बनाना चाहते थे परिजन
वहीं, 1987 में उन्होंने आईएएस क्लीयर किया, जिसके बाद उन्हें बिहार कैडर मिला और बिहार से ही उन्होंने अपनी सरकारी सेवा की शुरुआत की. बिहार में जहां-जहां भी सेवारत रहे, वहां उन्हें लोगों का भरपूर प्यार व सहयोग मिला. आरके महाजन के भाई विपिन महाजन बताते हैं कि जहां से भी वह स्थानांतरित होते थे वहां के लोग उन्हें भावपूर्ण रूप से विदाई देते थे. विपिन महाजन ने कहा कि उनके भाई ने अपने माता पिता जो कि उन्हें डीसी बनाना चाहते थे का सपना साकार किया है और आज आरके महाजन डीसी से भी बड़े पद पर विराजमान हुए हैं जो कि गौरव की बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details