पटना: गया रेल खंड में दैनिक यात्री संघ ने विरोध प्रदर्शन किया. सिर्फ दो पैसेंजर ट्रेने होने से यात्रियों को बहुत परेशानी हो रही है. ट्रेनों की संख्या बढ़ाने एवं रेल भाड़ा में बढ़ोतरी को लेकर संघ विरोध-प्रदर्शन किया.
दैनिक यात्री संघ ने किया प्रदर्शन दैनिक यात्री संघ का विरोध-प्रदर्शन
पटना- गया रेलखंड में ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री इन दिनों परेशान है. दो पैसेंजर ट्रेन से लाखों यात्रियों को सफर करना पड़ रहा है. जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है. मजबूरी में यात्री बस और ऑटो रिक्शा के सहारे पटना एवं अन्य गंतव्य स्थान जाने को मजबूर हैं.
यह भी पढ़ें- रेल पुलिस के दावों की पोल खोलते 2019-20 में हादसों के आंकड़े, गया में हुई कुल 49 मौतें
'इन दिनों यात्री परेशान हैं. ट्रेनों की कम संख्या रहने के कारण यात्री मजबूरन बसों और ऑटो से सफर करने को मजबूर हैं. जिसको लेकर उनसे चौगुना भाड़ा वसूला जा रहा है. ऐसे में ट्रेन की संख्या बढ़ाई जाए.'- नागेंद्र शर्मा, दैनिक यात्री संघ के सचिव
भाड़ा कम करने की मांग
पटना गया रेल खंड में ट्रेनों की संख्या बढ़ाने एवं ट्रेन भाड़ा कम करने की मांग को लेकर दैनिक यात्री संघ ने तारेगना रेलवे स्टेशन पर घंटों विरोध प्रदर्शन किया और सरकार से अविलंब इस पर गंभीरता से विचार करने की मांग की है.