पटना:बिहार में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण का जनजीवन पर असर पड़ रहा है. रोज कमाने खाने वाले दिहाड़ी मजदूरों के सामने अब भुखमरी की स्थिति आ गई है. पटना के हार्डिंग पार्क पुल के नीचे झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को काम नहीं मिल रहा है.
यह भी पढ़ें-पटना AIIMS में फूटा 'कोरोना बम', 384 डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ संक्रमित
अब ये अपने परिवार को खिलाने के लिए राशन तक नहीं जुटा पा रहे हैं. पटना के कई ऐसे इलाके हैं जहां पुल के नीचे तंबू लगाकर गरीब लोग रहते हैं. इनमें से ज्यादातर रिक्शा व ठेला चलाते हैं या लोगों से मांगकर गुजर-बसर करते हैं. इन लोगों ने बताया कि कोरोना से ज्यादा खतरा तो भूख का है. अगर खाने की व्यवस्था नहीं हुई तो हमलोग कोरोना से पहले भूख से मर जाएंगे.
पिछले साल से बदतर है स्थिति
पिछले साल लॉकडाउन लगा था तो इन लोगों की मदद के लिए सरकार के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी आगे आए थे. इन्हें राशन मुहैया कराया गया था. इस बार इनकी स्थिति पिछले साल से भी बदतर हो गई है. इस बार न सरकार से राशन मिला है और न कोई सामाजिक कार्यकर्ता कुछ देने आया है.