पटना: बिहार में एक तरफ जहां कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से मिल रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ बाढ़ का कहर भी जारी है. बिहार के 16 जिलों की 74 लाख से ज्यादा की आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है. ईटीवी भारत लगातार ग्राउंड रिपोर्ट दिखा रहा है.
बिहार में बाढ़ का सबसे ज्यादा कहर दरभंगा, मोतिहारी, सारण मुजफ्फरपुर और गोपालगंज में देखने को मिल रहा है. बाढ़ प्रभावित जिलों में सीतामढ़ी, सुपौल, शिवहर, किशनगंज, पूर्वी चंपारण, खगड़िया, पश्चिमी चंपारण समस्तीपुर, सिवान, मधुबनी, सहरसा और मधेपुरा शामिल हैं. इन जिलों की 126 प्रखंड बाढ़ ग्रस्त है. इन प्रखंडों की 1240 पंचायतों के हजारों गांव जलमग्न हैं.
आपदा प्रबंधन विभाग के आंकड़ें
- 74 लाख 40 हजार 418 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.
- विभाग की मानें , तो निस्क्रमिट जनसंख्या 5 लाख 8 हजार 426 है.
- कुल 7राहत शिविर चलाए जा रहे हैं.
- राहत शिविरों में कुल 11 हजार 849 लोग रह रहे हैं.
- आपदा विभाग के आंकड़े के अनुसार 24 लोगों की मौत हुई है, जिसमें दरभंगा में 3, पश्चिम चंपारण में 4 और सिवान में 2, मुजफ्फरपुर 6 लोगों हैं.
- वहीं, 64 जानवर की मौत हुई है.