बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में बाढ़: 74 लाख से ज्यादा की आबादी बेहाल, देखें कैसे हैं सरकार के इंतजाम - बिहार सरकार

बिहार में बाढ़ से 74 लाख से ज्यादा की जनसंख्या प्रभावित हुई है. आपदा प्रबंधन विभाग के जारी आंकड़ों के अनुसार 24 लोगों की मौत बाढ़ की वजह से हुई है. बाढ़ के चलते 64 मवेशियों की मौत का आंकड़ा भी विभाग ने जारी किया है.

एक तस्वीर ये भी
एक तस्वीर ये भी

By

Published : Aug 11, 2020, 11:11 PM IST

पटना: बिहार में एक तरफ जहां कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से मिल रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ बाढ़ का कहर भी जारी है. बिहार के 16 जिलों की 74 लाख से ज्यादा की आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है. ईटीवी भारत लगातार ग्राउंड रिपोर्ट दिखा रहा है.

बिहार में बाढ़ का सबसे ज्यादा कहर दरभंगा, मोतिहारी, सारण मुजफ्फरपुर और गोपालगंज में देखने को मिल रहा है. बाढ़ प्रभावित जिलों में सीतामढ़ी, सुपौल, शिवहर, किशनगंज, पूर्वी चंपारण, खगड़िया, पश्चिमी चंपारण समस्तीपुर, सिवान, मधुबनी, सहरसा और मधेपुरा शामिल हैं. इन जिलों की 126 प्रखंड बाढ़ ग्रस्त है. इन प्रखंडों की 1240 पंचायतों के हजारों गांव जलमग्न हैं.

देखें, ये वीडियो

आपदा प्रबंधन विभाग के आंकड़ें

  • 74 लाख 40 हजार 418 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.
  • विभाग की मानें , तो निस्क्रमिट जनसंख्या 5 लाख 8 हजार 426 है.
  • कुल 7राहत शिविर चलाए जा रहे हैं.
  • राहत शिविरों में कुल 11 हजार 849 लोग रह रहे हैं.
  • आपदा विभाग के आंकड़े के अनुसार 24 लोगों की मौत हुई है, जिसमें दरभंगा में 3, पश्चिम चंपारण में 4 और सिवान में 2, मुजफ्फरपुर 6 लोगों हैं.
  • वहीं, 64 जानवर की मौत हुई है.
    बाढ़ का कहर

कम्युनिटी किचेन की स्थापना
आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, बाढ़ के कारण विस्थापित लोगों को भोजन की व्यवस्था करायी जा रही है. अब तक कुल 1 हजार 239 कम्युनिटी किचेन की व्यव्सथा की गई है. इनमें कुल 9 लाख 39 हजार 893 लोग भोजन कर रहे हैं. बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव और राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएप की कुल 33 टीमों की तैनाती की गई है.

इन नदियों में उफान
बिहार में बागमती, कमला बलान, गंडक, बूढ़ी गंडक, अधवारा समूह और कोसी का कहर जारी है. ये नदियां खतरे के निशान के पार बह रही हैं. हालांकि, आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक नदियों के जलस्तर में कमी आई है. बता दें कि बाढ़ के पानी से प्रदेश में काफी ज्यादा जान माल का नुकसान हुआ है.

एक तस्वीर ये भी

'सभी को मिलेगा मुआवजा'
चार जिलों का दौरा कर गोपालगंज पहुंचे कृषि मंत्री ने बाढ़ से हुए फसलों के नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा कर सभी किसानों को फसल क्षति का पूरा मुआवजा देने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details