पटनाःबिहार में चूड़ा-दही भोज की सियासत (Dahi Chuda Bhoj Politics In Bihar) होती रही है. चुनावी साल में कई नेता चूड़ा-दही भोज के बहाने ही अपनी चुनावी रणनीति का संकेत देते रहे हैं. एक खूबसूरती यह भी रही है कि इस भोज के बहाने नेताओं और पार्टियों के बीच राजनैतिक दूरियों को भी पाटने का संदेश दिया जाता रहा है. पिछले साल कोरोना के कारण चूड़ा-दही भोज पर असर पड़ा ही था, इस साल भी इसके आयोजन पर ग्रहण लगता दिख रहा है.
इसे भी पढ़ें- वरिष्ठ नारायण सिंह ने कैंसिल किया चूड़ा-दही का भोज, कार्यकर्ताओं को 'दादा' का संदेश
पिछले कई सालों से चूड़ा-दही भोज का आयोजन कर रहे जदयू के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने इस साल भी इस भोज को स्थगित करने का फैसला (Dahi Chuda Bhoj canceled at Vashistha Narayan Singh residence) किया है. आरजेडी कहना है कि इंतजार तो भोज का बहुत रहता है लेकिन कोरोना का ग्रहण है. वो भागलपुर का कतरनी धान का चूड़ा... गया का तिलकुट और वैशाली की सब्जी विशेष रुप से मंगाई जाती थी लेकिन इसबार भी वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर दही-चूड़ा भोज का रंग देखने को नहीं मिलेगा.
आपको बताते चलें कि पिछले साल वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर न सही, पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह के आवास पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन हुआ था. हालांकि, उस भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए थे. जबकि वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर दही चूड़ा भोज में न केवल जदयू के नेता बल्कि सहयोगी और अन्य दलों के नेताओं को भी आमंत्रण दिया जाता था.
इसे भी पढ़ें- नीतीश को RJD की तरफ से ऑफर मिलने के बाद क्यों याद आई साल 2013 की कहानी