बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP विधायक के आवास पर CM नीतीश और डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने उठाया चूड़ा-दही का लुत्फ - sushil kumar modi

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और भाजपा के एमएलसी रजनीश कुमार सिंह ने मकर संक्रांति के मौके पर भोज का आयोजन किया. जिसमें एनडीए के लगभग सभी नेतागण शामिल हुए. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी चूड़ा-दही के भोज का आनंद उठाया.

पटना
भाजपा नेते के घर चूड़ा दही का भोज खाने पुहंचे सीएम नीतीश कुमार

By

Published : Jan 15, 2020, 4:42 PM IST

Updated : Jan 15, 2020, 4:54 PM IST

पटना:मकर संक्रांति को बिहार के राजनीतिक दल काफी खुशनुमा माहौल में सेलिब्रेट करते हैं. भाजपा विधायक रजनीश कुमार सिंह के आवास पर चूड़ा-दही के भोज में सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के अलावे एनडीए के तमाम नेता पहुंचे. इस भोज के माध्यम से मिशन 2020 को फतह करने की मुहिम का आगाज हुआ.

भोज के दौरान नेताओं से बात करते सीएम नीतीश कुमार

सीएम ने दी बधाई
बता दें कि जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और भाजपा के एमएलसी रजनीश कुमार सिंह मकर संक्रांति के मौके पर भोज का आयोजन करते हैं. जिसमें एनडीए के लगभग सभी नेतागण शामिल हुए. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने चूड़ा-दही के भोज का आनंद उठाया और एक-दूसरे को बधाइयां भी दी.

संवाददाता रंजीत की रिपोर्ट

गिले शिकवे दूर करने के लिए भोज का आयोजन
यह दही-चूड़ा का आयोजन बहुत ही खुशनुमा माहौल में हुआ है. इस तरह के आयोजन का उद्देश्य होता है कि राजनीतिक दलोंं के बीच जो गिले शिकवे हों उसे दूर किया जा सके. वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर आयोजित दही-चूड़ा के भोज में भी एनडीए के तमाम नेता शामिल हुए. साथ हीभाजपा एमएलसी रजनीश कुमार के आवास पर भी आयोजित भोज में नेतागण शामिल हुए हैं. इस दौरान दही-चूड़ा के भोज का जमकर लुत्फ उठाया गया.

Last Updated : Jan 15, 2020, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details