नोएडा/पटना: दादरी पुलिस ने 2 शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. शराब तस्करों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है. पकड़े गए शराब तस्करों के पास से 191 पेटी हरियाणा की शराब बरामद की गई है. शराब के साथ एक ट्रक भी बरामद किया है. तस्कर शराब को पानीपत हरियाणा से पटना बिहार ले जा रहे थे.
2 शराब तस्करोंं को किया गिरफ्तार
दादरी कोतवाली पुलिस ने सघन चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोका. 2 संदिग्ध ट्रक में छिपाकर शराब की पेटियां लेकर बिहार की तरफ जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों शराब तस्कर हैं और हरियाणा से शराब की पेटियां को बिहार लेकर जा रहे थे.