पटना: राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में लगातार हौसला बुलंद बदमाश लूट, हत्या और दुष्कर्म जैसी जघन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटना के फतुहां थाना क्षेत्र (Fatuhan Police Station Area) के गोविंदपुर बाइपास इलाके का है. जहां बीती रात हथियार से लैस 7 नकाबपोश डकैत एक घर में घुस गये (Masked Dacoits Robbed in Patna) और घरवालों को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद डकैतों ने लूटपाट की घटना (Robbed by Hostage in Patna) को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है.
ये भी पढ़ें- बंधक बनाकर BJP नेता के घर 10 लाख की डकैती, पुलिस से शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी
जानकारी के मुताबिक घर मे दाखिल होने के लिए डकैतों ने सीढ़ी का इस्तेमाल किया. घर में घुसकर बदमाशों ने एक पुरूष और चार महिलाओं को पिस्टल की नोक पर बंधक बना कर एक कमरे में ले जाकर गहने उतरवाये और मोबाइल तोड़ दिये. इस दौरान डकैतों ने पीड़ित को धमकाया और कहा कि जान सलामत चाहते हो तो चुप रहो, नहीं तो गोली खाने के लिए तैयार रहो. इसके बाद सभी को एक कमरे में बंद कर दिया और जमकर लूटपाट (Robbery in Patna) की.