पटना: अगमकुआं थाना क्षेत्र (Patna Crime News) के भूतनाथ स्थित एमआईजी फ्लैट में मोबाइल का पैसा समय पर नहीं मिलने से नाराज दबंगों ने एक युवक को छत से नीचे फेंक दिया. दबंगो द्वारा छत से युवक को धक्का देने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वहीं युवक की स्थिति फिलहाल ठीक है लेकिन अंदरूनी चौट लगने से वह कुछ बोल नही रहा है.
यह भी पढ़ें-Patna Crime News: अपराधियों ने बालू व्यवसायी को दिनदहाड़े मारी गोली
युवक को छत से फेंका
एमआईजी इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब तीन-चार की संख्या में आये दबंगों ने मोबाइल का पैसा समय पर नहीं मिलने से आक्रोशित होकर युवक को फ्लैट के चार मंजिले छत से फेंक दिया.