बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime News: मोबाइल का पैसा नहीं देने पर दबंगों ने युवक को छत से फेंका,चली गई युवक की आवाज - patna news

पटना में मोबाइल का पैसा समय पर नहीं देने पर दबंगों ने युवक को छत से नीचे फेंक दिया. फिलहाल निजी नर्सिंग होम में युवक का इलाज चल रहा है. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Patna Crime News
Patna Crime News

By

Published : Jun 17, 2021, 11:13 PM IST

पटना: अगमकुआं थाना क्षेत्र (Patna Crime News) के भूतनाथ स्थित एमआईजी फ्लैट में मोबाइल का पैसा समय पर नहीं मिलने से नाराज दबंगों ने एक युवक को छत से नीचे फेंक दिया. दबंगो द्वारा छत से युवक को धक्का देने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वहीं युवक की स्थिति फिलहाल ठीक है लेकिन अंदरूनी चौट लगने से वह कुछ बोल नही रहा है.

यह भी पढ़ें-Patna Crime News: अपराधियों ने बालू व्यवसायी को दिनदहाड़े मारी गोली

युवक को छत से फेंका
एमआईजी इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब तीन-चार की संख्या में आये दबंगों ने मोबाइल का पैसा समय पर नहीं मिलने से आक्रोशित होकर युवक को फ्लैट के चार मंजिले छत से फेंक दिया.

देखें रिपोर्ट

दबंगों की करतूत
दबंगो द्वारा छत से युवक को धक्का देने पर इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वहीं युवक को अंदरूनी चौट लगने से उसकी आवाज चली गई है. निजी नर्सिंग होम में युवक का इलाज किया जा रहा है.

'मोबाइल का पैसा समय पर नहीं चुकाने के वजह से बदमाशों ने उसे मारपीट कर छत से फेंक दिया. वहीं जाते जाते धमकी देते हुए कहा कि अगली बार पैसा नहीं मिला तो गोली मार देंगे.'-शांति देवी, पीड़ित की मां

एमआईजी अपार्टमेंट

पुलिस कर रही जांच
फिलहाल मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details