पटना: राजधानी पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में दबंगों ने किराया नहीं देने पर सैलून में घुसकर संचालक से मारपीट (Dabang Beat Saloon Operator in Patna) की. उसे हथियार के बल पर सैलून से अगवा (Saloon Operator Kidnapped in Patna) कर अनीसाबाद के अलीनगर ले गये. उसको वहां ले जाकर भी पीटा. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी. इसके बाद पुलिस ने पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.
ये भी पढ़ें-पटना: दूध व्यापारी और ऑटो चालक के बीच मारपीट मामले में 5 गिरफ्तार, 71 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
दरसल पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र से चंद कदम की दूरी पर स्थित सैलून में 7 दिसंबर की रात मकान का किराया और चाबी नहीं दिए जाने से नाराज 8-10 की संख्या में आए दबंगों ने सैलून के मालिक मोहम्मद फिरोज आलम के साथ मारपीट की और उसके बाद उसे अगवा कर चार चक्का वाहन में जबरन खींच कर गाड़ी में बिठा लिया और उसे अनीसाबाद इलाके के अलीनगर में ले जाकर उसके साथ मारपीट की.