पटना:राजधानी पटना मेंसिलेंडर फटने से पांच लोग झुलस गए. कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित अमरूदी इलाके में गैस फटने से आसपास के इलाके तेज आवाज से गूंज उठे. बताया जाता है कि सिलेंडर ब्लास्ट करने के बाद घर में मौजूद दो महिला, एक पुरुष और दो बच्चे बुरी तरह से झुलस गए. आनन-फानन में इलाज के लिए पीएमसीएच अस्पताल में घायल हुए लोगों को भर्ती कराया गया. जहां गंभीर रुप से जख्मी एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. यह हादसा रविवार के रात के समय का है. वहीं, इलाज के दौरान सोमवार की सुबह महिला की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक ये लोग किराए के घर में रहते थे.
यह भी पढ़ें:नवगछिया में शॉर्ट सर्किट से भड़की आग से दो सिलेंडर ब्लास्ट, 4 घर जलकर राख, देखें VIDEO
खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट: स्थानीय लोगों के मुताबिक गैस फटने की जानकारी मिलने के बाद काफी लोगों का जमावड़ा लग गया. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि गैस में रिसाव हो रहा था. उसी समय गैस रिसाव को दिखवाने के लिए मिस्त्री को बुलाया गया था. जब मिस्त्री ने सिलेंडर के नोजल को खोलकर जांच करने लगा. उसी समय सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. ब्लास्ट करने के बाद पूरे इलाके में जोरों की आवाज हुई. क्योंकि अमरुदी गली कदमकुआं थाना क्षेत्र की संकरी गली है. वहीं नजदीक में एक पेट्रोल पंप भी मौजूद है. वहां तक सिलेंडर के फटने की आवाज गई. वहां मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी है.
वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कदमकुआं पुलिस ने मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
यह भी पढ़ें:जमुई में आग ने कई परिवारों के आशियाने छीने, घर में रखे नकदी और सामान जलकर राख