पटना(पटनासिटी):जिले में खाना बनाने के दौरान एक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. जिससे घर में आग लग गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम को दी. उसके बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.
पटनाः खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में लगी आग, हजारों की संपत्ति खाक - पटना में अगलगी
खाजेकलां थाना क्षेत्र के दीवान मोहल्ले में एक घर में खाने के दौरान सिलेंडर में आग लग गई. देखते ही देखते पूरा घर आग के आगोस में आ गया. फिर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाई.
सिलेंडर ब्लास्ट
खाजेकलां थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, पूरा मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र के दीवान मोहल्ले का है. जहां मनोज कुमार के घर में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में आग लग गई और देखते ही देखते पूरा घर आग के आगोस में आ गया.
सरकार से मदद की गुहार
घटना के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. मनोज कुमार ने बताया कि अगली की घटना में हजारों की संपत्ति जलकर खाक हो गए. उन्होंने प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगाई है.