बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यास चक्रवात का असर: फुलवारीशरीफ में भारी बारिश से टमाटर की फसल बर्बाद - फुलवारीशरीफ में भारी बारिश से फसल क्षतिग्रस्त

फुलवारीशरीफ में चक्रवाती तूफान 'यास' ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. बड़े भू-भाग में लगी टमाटर की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. किसानों को अब लागत निकलना भी मुश्किल दिख रहा है.

भारी बारिश से टमाटर की फसल बर्बाद
भारी बारिश से टमाटर की फसल बर्बाद

By

Published : Jun 1, 2021, 9:07 AM IST

पटना: चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) के कारण लगातार हुई भारी बारिश और आंधी ने फुलवारीशरीफ में टमाटर की खेती करने वाले किसानों की कमर तोड़ दी है. क्षेत्र के बड़े भू-भाग पर लगी किसानों की टमाटर की फसल बर्बाद हो गई है. अब उन्हें लागत निकलना भी मुश्किल दिख रहा है.

ये भी पढ़ें-Bihar Wheather Alert: 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की संभावना

पूरे इलाके के खेत जलमग्न
फुलवारीशरीफ के गोनपुरा गांव के किसानों ने बड़े पैमाने पर टमाटर की खेती की थी. कोविड-19 के दौरान पिछले डेढ़ साल में किसानों की हालत काफी खस्ता हो चुकी है. इस खेती से किसानों को नुकसान की भरपाई की पक्की उम्मीद थी. अचानक मौसम ने करवट बदली और जबरदस्त बारिश हो गयी. इससे पूरे इलाके में खेत जलमग्न हो गये.

ये भी पढ़ें-बेतिया में चक्रवाती तूफान यास का असर, तटबंध टूटने से खेतों में भर रहा पानी, फसल बर्बाद

सरकार से मुआवजे की आस
इस बारिश से फसलें पूरी तरह चौपट हो चुकी हैं. किसान बताते हैं इस बार खेतों में अच्छी फसल लगी थी. अच्छी आमदनी का भी अनुमान था लेकिन पहले तो करोना और लॉकडाउन ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया.

उसके बाद रही-सही कसर चक्रवाती यास तूफान ने पूरी कर दी. लगातार हो रही बारिश से टमाटर की फसल को भारी नुकसान हुआ है. यहां तक कि उनकी पूंजी भी डूब गई है. उन्हें सरकार से कोई मुआवजा नहीं मिला है. सरकार को मदद करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details