पटना: बिहार में मौसम का मिजाजबदल गया है. मिचौंग चक्रवाती तूफान का असर दिखने लगा है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि करीब दस जिलों में इस तूफान का असर है. बिहार में बुधवार देर शाम से बूंदाबांदी शुरू हुई है और आज गुरुवार को पटना सहित बिहार के कई जिलों में बारिश हो रही है. बारिश ज्यादा तेज नहीं है, लेकिन कभी हल्की बारिश हो रही है तो कभी तेज भी हो रही है. जिस कारण से लोगों को परेशानी हो रही है.
10 जिलों में चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर: बीते 24 घंटों के दौरान नालंदा और भागलपुर में हल्की वर्षा दर्ज की गई. पटना समेत कई जिलों में न्यूनतम तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई. राजधानी का न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है. साइक्लोन मिचौंग का असर से लोग घरों में दुबके हैं, जो बाहर निकले है वो छाता के साथ दिख रहें है. सुबह में शाम जैसा नजारा है. मौसम के मिजाज बदलने से ठंड ने दस्तक दे दी है.
कुहासे का प्रकोप देखने को मिलेगा:पटना मौसम विभाग के तरफ से विज्ञप्ति जारी करके यह जानकारी दिया गया है कि पटना, गया, भागलपुर, पूर्णिया, फारबिसगंज, गोपालगंज, बक्सर, जमुई, वैशाली, कैमूर, मोतिहारी के साथ कई जिलों में बारिश हो रही है. ठंड के मौसम में भले ही लोग गर्म कपड़ा पहनकर सड़कों पर निकले हैं लेकिन बूंदाबांदी भींग रहे हैं.
बढ़ेगी ठंड:मौसम विभाग के तरफ से यह भी बताया गया है कि आज से कई इलाकों में धुंध और कुहासे का प्रकोप देखने को मिलेगा. 48 घंटों बाद न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने के साथ ठंड में बढ़ोतरी की संभावना है.