भुवनेश्वर/पटना: बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान 'फानी' प्रचंड रूप ले चुका है. चक्रवाती तूफान फानी आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे ओडिशा में पुरी के तट से टकराया. इसकी वजह से कई मकानों को नुकसान पहुंचा है. यहां 75 से 180 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. ओडिशा में इस समय तेज बारिश हो रही है. फानी तूफान ने सबसे पहली दस्तक पुरी के गोपालपुर और चांदबली के पास दी. तूफान के 4-6 घंटे तक रहने की संभावना है.
सैटेलाइट के जरिये रखी जा रही नजर
चक्रवाती तूफान फानी के कहर पर सैटेलाइट के जरिये नजर रखी जा रही है. इस चक्रवाती तूफान से संबंधित खबरें और वीडियो सामने आए हैं, जो इसकी गंभीर स्थिति को दर्शाते हैं.
बिजली के साथ बारिश की भी संभावना
इसके साथ ही इन राज्यों में आंधी और बिजली के साथ बारिश की भी संभावना जताई गई है. तीन मई के लिए भी उत्तर प्रदेश और बिहार में ऐसी ही स्थिति बनी रहने की संभावना जताई है. आइएमडी पटना ने इसका पूर्वानुमान जारी कर अलर्ट जारी कर दिया है.
ओडिशा के भद्रक में चक्रवात फोनी के कारण खराब हुआ समुद्र का मौसम और गंजम में भारी बारिश के तेज हवाएं चल रही हैं.