बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्थापना दिवस पर साइकिल चलाएंगे RJD के नेता, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का करेंगे विरोध - RJD Spokesperson Mrityunjay Tiwari statement

कोरोना महामारी और पार्टी में बढ़ती नेताओं की नाराजगी के बीच इस बार 5 जुलाई को राजद का 24वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर पार्टी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध करते हुए साइकिल यात्रा निकालने का फैसला लिया है.

स्थापना दिवस
स्थापना दिवस

By

Published : Jul 4, 2020, 1:55 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 10:32 PM IST

पटनाःराष्ट्रीय जनता दल अपने स्थापना के 24वें साल में प्रवेश कर रहा है. 5 जुलाई को राजद का 24वां स्थापना दिवस है. साल 1997 में लालू यादव ने जनता दल से अलग होकर राष्ट्रीय जनता दल का गठन किया था. इस बार लालू यादव की अनुपस्थिति में पार्टी स्थापना दिवस के मौके पर साइकिल चलाने की तैयारी कर रही है.

राजद कार्यकर्ता पूरे बिहार में चलाएंगे साइकिल
एक तरफ स्थापना दिवस की तैयारी है तो दूसरी तरफ यह खबर भी है कि पार्टी में बड़ी टूट हो सकती है. सभी नेता सफाई दे रहे हैं और तैयारी हो रही है साइकिल चलाने की. स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पूरे बिहार में साइकिल चलाएंगे और पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध करेंगे.

मृत्युंजय तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता राजद

हर जिले में 5 किलोमीटर चलेगी साइकिल
राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा जिस तरह से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है. उससे पूरे देश की जनता बेहाल परेशान है. उन्होंने कहा कि एक तरफ लॉकडाउन और कोरोना से लोग पहले ही बेहद परेशान हैं, दूसरी तरफ हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ रही है, इसके विरोध में राष्ट्रीय जनता दल स्थापना दिवस के मौके पर हर जिले में 5 किलोमीटर साइकिल चलाकर सांकेतिक विरोध करेगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःको-ऑर्डिनेशन कमेटी पर मांझी ने साधी चुप्पी, प्रवक्ता बोले- जरूर बनेगी कमेटी

'पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध'
राजद के वरिष्ठ नेता चितरंजन गगन ने बताया कि पटना में आरजेडी का साइकिल जुलूस जिला राजद अध्यक्ष देव मुनि सिंह यादव के नेतृत्व में निकलेगा, जो पटना जंक्शन ऑटो स्टैंड से डाकबंगला, जेपी गोलंबर और आयकर गोलंबर होते हुए पार्टी कार्यालय पहुंचेगा.

वहीं, पार्टी के नेता निराला यादव ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में सभी जिलों में नेता और कार्यकर्ता 5 किलोमीटर साइकिल चलाकर सांकेतिक विरोध दर्ज कराएंगे. राजद के प्रदेश कार्यालय में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे.

Last Updated : Jul 17, 2020, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details