पटना: साइबर अपराधियों ने राजधानी पटना में तैनात ट्रैफिक सिपाही को अपना शिकार बनाते हुए उसके खाते से 1 लाख रुपये की निकासी कर ली. ठगी का शिकार होने की भनक लगते ही पीड़ित जवान ने पीरबहोर थाना और साइबर सेल में लिखित शिकायत दर्ज कराई. अपने आवेदन में पीड़ित जवान ने बताया कि डिजिटल ऐप यूपीआई से उनके अकाउंट से उनके खाते से ट्रांजैक्शन हो रहा था. इसकी शिकायत करने पर साइबर फ्रॉड ने एक लाख की ठगी कर ली.
पटना: साइबर अपराधियों ने ट्रैफिक सिपाही को लगाया चूना, खाते से उड़ाई 1 लाख की राशि
पीड़ित ट्रैफिक सिपाही ने बताया कि उनके अकाउंट से साइबर फ्रॉड के जरिए एक लाख 5 हजार रुपये की निकासी की गई है. इस मामले में उन्होंने पीरबहोर थाना के साथ-साथ साइबर सेल में भी मामला दर्ज करवाया है.
'1 लाख से ऊपर की राशि की हुई निकासी'
पीड़ित ट्रैफिक सिपाही शशिकांत दुबे ने बताया कि डिजिटल युग में उन्होंने पैसे की लेन-देन के लिए यूपीआई ऐप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड किया था. उनके यूपीआई अकाउंट से एक बार में एक ही ट्रांजैक्शन हो रहा था. जिसकी शिकायत उन्होंने गूगल सहायता टीम से की. सहायता टीम ने उन्हें एक मोबाइल नंबर दिया. उस मोबाइल नंबर के जरिए ही साइबर फ्रॉड ने एक लाख 5 हजार रुपये की निकासी कर ली.
'बैंक पर भी लगाया आरोप'
पीड़ित सिपाही ने बताया कि उनके अकाउंट से 1 लाख 5 हजार रुपये की निकासी हुई है. उनके अकाउंट से चार बार राशि की निकासी हुई है. जबकि उन्हें दो बार ही निकासी का मैसेज आया है. मामले में पीड़ित जवान ने बैंक की भूमिका पर भी सवाल उठाए. मामले को लेकर जवान शशिकांत ने इसकी शिकायत पीरबहोर थाना के साथ-साथ साइबर सेल में भी कर दी है. इधर मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.