पटना:साइबर फ्रॉड का मामला इन दिनों तेजी (Patna Crime News) से बढ़ रहा है. ताजा मामला पटना के मुसल्लहपुर हाट का है. जहां आधे दर्जन से अधिक सीएसपी संचालकों से साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud In Patna) हुआ है. मुसल्लहपुर हाट छात्रों के इलाका माना जाता है, जहां विभिन्न प्रकार के कंपटीशन की तैयारी करने वाले ग्रामीण क्षेत्रों से आए छात्र रहते हैं. इस इलाके में सीएसपी संचालक आधार कार्ड से पैसे का ट्रांजेक्शन करते हैं और लोगों को एक परसेंट की कमीशन पर पैसे देते हैं. इनमें अधिकांश छात्र-छात्राएं ही रहते हैं.
यह भी पढ़ें:तेलंगाना से किया साइबर फ्रॉड पटना से हुआ गिरफ्तार, ठग से 33 लाख 50 हजार रुपए बरामद
दो लड़के और एक लड़की ने किया ठगी:पीड़ितगौरव कुमार ने बताया कि यहां सीएसपी संचालक 1% के कमीशन पर पैसे निकाल कर देते हैं. आधार कार्ड के माध्यम से ट्रांजेक्शन किया जाता है. इसके अलावा कुछ बच्चे यूपीआई पर भी पैसे मंगवाते हैं. कई वर्षों से वह यह काम चल रहा है. लेकिन बीते कुछ दो-तीन महीनों से दो लड़का और एक लड़की उनके पास आते थे और अलग-अलग बहाना बनाकर रुपयों का निकासी करते थे. बीते दिनों सीएसपी संचालकों के अकाउंट फ्रीज कर दिया गया. शिकायत लेकर जब वे लोग बैंक पहुंचे तो बताया गया कि तेलंगाना पुलिस ने उनके बैंक खाते और मोबाइल नंबर को फ्रीज कर दिया है. सभी संदिग्ध ट्रांजेक्शन उन्हीं दो लड़के-लड़कियों के थे.
कई CSP संचालकों को बनाया निशाना: उसने बताया उनके जैसा कई दुकानदार है. जिनके साथ तीनों ने यह काम किया है. वे लोग 1000 से ₹25000 तक वह मंगवाते (Fraud With CSP Operators In Patna) थे. उनका आधार कार्ड का नंबर और सिग्नेचर अपने पास लिया हुआ है. इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी तीनों का फोटो निकाल लिया है. जिसके आधार पर वह साइबर सेल में ऑनलाइन कंप्लेंट कराए गए है. पीड़ित CSP संचालक आर्थिक अपराध इकाई और साइबर सेल में भी शिकायत लेकर गए थे.