पटना: डिजिटल क्रांति के इस दौर में लोग साइबर फ्रॉड के शिकार भी हो रहे हैं. आम से लेकर खास तक इससे परेशान हैं. बिहार में साइबर क्राइम की घटना आम है. इन दिनों सत्ताधारी दल जदयू के नेता निशाने पर हैं. बिहार के पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह का फेक आईडी बनाकर फेसबुक पर लोगों से धन उगाही करने की कोशिश की गई है. जानकारी मिलते ही जय कुमार सिंह ने विशेषज्ञों से राय ली और पुलिस को सूचना दी.
जय कुमार सिंह ने कहा "कुछ लोगों का फोन आना शुरू हुआ और लोगों ने जब जानकारी दी तो पता चला कि फेक आईडी बनाकर साइबर गिरोह धन उगाही करने में लगा है. इसकी सूचना तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों को दी और साइबर से जुड़े जो मेरे जानकार हैं उनसे भी बात की. विशेषज्ञों ने पता करने की कोशिश की कि कहां से यह सब कुछ ऑपरेट हो रहा है लेकिन यह पता नहीं चला. जो बैंक अकाउंट नं. दिया गया है वह नोएडा का है."