बिहार

bihar

ETV Bharat / state

साइबर फ्रॉड के शिकार हो रहे जदयू नेता, पूर्व मंत्री की फेक आईडी बनाकर धन उगाही की कोशिश - जदयू नेता साइबर फ्रॉड

बिहार के पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह का फेक आईडी बनाकर फेसबुक पर लोगों से धन उगाही करने की कोशिश की गई. जानकारी मिलते ही जय कुमार सिंह ने विशेषज्ञों से राय ली और पुलिस को सूचना दी.

jay kumar singh
जय कुमार सिंह

By

Published : Jan 4, 2021, 10:00 PM IST

पटना: डिजिटल क्रांति के इस दौर में लोग साइबर फ्रॉड के शिकार भी हो रहे हैं. आम से लेकर खास तक इससे परेशान हैं. बिहार में साइबर क्राइम की घटना आम है. इन दिनों सत्ताधारी दल जदयू के नेता निशाने पर हैं. बिहार के पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह का फेक आईडी बनाकर फेसबुक पर लोगों से धन उगाही करने की कोशिश की गई है. जानकारी मिलते ही जय कुमार सिंह ने विशेषज्ञों से राय ली और पुलिस को सूचना दी.

जय कुमार सिंह ने कहा "कुछ लोगों का फोन आना शुरू हुआ और लोगों ने जब जानकारी दी तो पता चला कि फेक आईडी बनाकर साइबर गिरोह धन उगाही करने में लगा है. इसकी सूचना तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों को दी और साइबर से जुड़े जो मेरे जानकार हैं उनसे भी बात की. विशेषज्ञों ने पता करने की कोशिश की कि कहां से यह सब कुछ ऑपरेट हो रहा है लेकिन यह पता नहीं चला. जो बैंक अकाउंट नं. दिया गया है वह नोएडा का है."

देखें रिपोर्ट

"मैंने फेसबुक पर तुरंत इसकी सूचना भी दी कि लोग सतर्क हो जाएं. यह मामला गंभीर है. सरकार को इसे गंभीरता से लेनी चाहिए."- जय कुमार सिंह, जदयू नेता और पूर्व मंत्री

जदयू प्रवक्ता का भी बनाया गया था फेक आईडी
इससे पहले जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन का भी फेक आईडी बनाकर धन उगाही की कोशिश की गई थी. सूचना मिलने के बाद राजीव रंजन की तरफ भी कार्रवाई की गई. ऐसे तो इस तरह की घटना अब आम है. बड़ी संख्या में लोग साइबर गिरोह के शिकार भी हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details