बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवल SDO के सरकारी खाते से 17 लाख रुपए गायब, क्लोन चेक के जरिए जालसाजी - Cyber Crime

साइबर अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद होते जा रहे हैं कि अब वे सरकारी खजाने पर भी हाथ साफ करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. क्लोन चेक के जरिए अरवल अनुमंडल पदाधिकारी दुर्गेश कुमार (SDO Durgesh Kumar) के खाते से 17 लाख रुपए की जालसाजी की गई है.

ईटीवी भारत
ईटीवी भारत

By

Published : Aug 29, 2021, 1:13 PM IST

अरवल:पूरे बिहार में इन दिनों साइबर ठग (Cyber Thugs) नए-नए तरीकों को इजाद कर लाखों की जालसाजी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. आम इंसान की गाढ़ी कमाई तो लूट ही रहे हैं, सरकारी अधिकारियों के सरकारी खाते पर भी हाथ साफ करने से नहीं डरते. अरवल अनुमंडल पदाधिकारी दुर्गेश कुमार (SDO Durgesh Kumar) के खाते से 17 लाख रुपए उड़ा लिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Cyber Crime: बिहार में बढ़ रही साइबर ठगी, सावधानी हटी तो हो जाएगा खाता खाली

बताया जाता है कि साइबर अपराधियों ने अनुमंडल पदाधिकारी दुर्गेश कुमार के सरकारी खाते से क्लोन चेक के माध्यम से 17 लाख रुपए की मोटी रकम की निकासी की है. नाजिर के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.

ईटीवी भारत GFX

जैसे ही इस मोटी रकम की अवैध निवासी की जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी दुर्गेश कुमार को मिली, पूरे विभाग में खलबली मच गई. जब पूरे मामले की पड़ताल शुरू की गई, तब स्पष्ट हुआ कि पटना कंकड़बाग के एक्सिस बैंक और राजेन्द्र नगर के स्मॉल फाइनेंस कंपनी के माध्यम से साइबर अपराधियों ने क्लोन खाते का उपयोग कर इस मोटी रकम की निकासी का बड़ा फर्जीवाड़ा किया है.

ईटीवी भारत GFX

ये भी पढ़ें: सावधान! अब ऐप जरिए आपकी गाढ़ी कमाई लूट रहे जालसाज, पटना में डॉक्टर के खाते से उड़ाए 86 हजार

पैसे की निकासी में क्लोन चेक की बात भी सामने आ रही है. जबकि इसका पूरा वॉल्यूम एसडीओ के पास है. इस निकासी को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी के नाजिर अनवर इमाम के द्वारा अज्ञात साइवर अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

ईटीवी भारत GFX

नाजिर के मुताबकि जब वह 26 अगस्त को स्थानीय बैंक आफ इंडिया से बैंक स्टेटमेंट निकालने गए तो जानकारी मिली. इसके पहले किसी तरह का मैसेज मेरे मोबाइल पर नहीं आया था. वहीं, अब इस पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details