पटना: एक तरफ जहां पटना पुलिस मुख्यालय लगातार प्रदेश में बढ़ रही साइबर फ्रॉड की घटनाओं की लगातार समीक्षा कर रहा है, तो वहीं दूसरी ओर साइबर फ्रॉड लगातार पुलिस को चुनौती देने से पीछे नहीं हट रहे हैं. ताजा मामला मालसलामी थाना क्षेत्र का है. यहां शाखा कटरा बाजार स्थित एसबीआई बैंक से जालसाजों ने खाताधारी के खाते से एक लाख रुपये की निकासी कर ली.
पांच बार में खाते से निकाले रुपये
बताया जा रहा है कि मालसलामी थाना क्षेत्र के सिमली इलाके निवासी संजय कुमार का खाता शाखा कटरा बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है. संजय कुमार जब बैंक से पैसे निकालने गए तो बैंक का लिंक फेल था. इसके बाद वे दूसरे दिन फिर बैंक गए जहां कर्मियों ने उन्हें बताया कि उनके खाते में रुपये नहीं हैं. बैंक कर्मियों ने बताया कि अपराधियों ने पांच बार में संजय के खाते से एक लाख रुपये निकाल लिए.
छानबीन में जुटी पुलिस
पीड़ित ने मालसलामी थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पटना में साइबर अपराधी काफी सक्रिय हो गए हैं. साइबर अपराधी फोन कॉल, क्लोनिंग और अन्य माध्यमों से लोगों की गाढ़ी कमाई उड़ा ले रहे हैं. पुलिस की तरफ से लोगों को जागरुक करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेःबिहार में थानेदार ने 'हाथरस' से भी बड़ा कांड करवा दिया! ऑडियो के बाद अब शव जलाने का वीडियो आया सामने
साइबर क्राइम से बचने के लिए अहम जानकारी
बिहार में लॉकडाउन के बाद से लगातार साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं. साइबर क्राइम को लेकर हम लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इस बारे में ईटीवी भारत से बात करते हुए आर्थिक अपराध इकाई के एसपी प्राणतोष दास ने अहम जानकारी देते हुए बताया था कि सोशल मीडिया या साइट्स पर हुए साइबर क्राइम के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया है.
- साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर- 155260
- बच्चों के साथ हुए साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर-1098
- @cyberdostट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर आप अपनी कंप्लेन दर्ज करा सकते हैं.