पटना: राजधानी पटना में साइबर बादमाशों का कहर जारी हैं. जहां दानापुर में पूर्व सैप के जवान से साइबर ठगी का मामला सामने आया है. कैंसर पीड़ित पत्नी के इलाज के लिए एटीएम से पैसा निकासी करने के दौरान जवान को एक युवक ने झांसा दिया. जिसके बाद उसका एटीएम कार्ड बदल कर खाते से 48 हजार रुपये की निकासी कर ली गई है. इस संबंध में पूर्व सैप जवान अजय सिंह ने स्थानीय थाना में अज्ञात युवक के विरुद्ध लिखित शिकायत की है.
पढ़ें-Cyber Fraud In Patna: रकम पांच गुना करने के चक्कर में लगा चूना, अकाउंट से 23 लाख रुपये गायब
पटना में पूर्व सैप जवान से साइबर फ्रॉड: अजय सिंह ने बताया कि सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में अपनी पत्नी लीलावती देवी को कैंसर के इलाज के लिए भर्ती कराया है. अपनी कैंसर पीड़ित पत्नी के इलाज के लिये सगुना मोड़ स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से रूपये निकासी करने गये थे. इसी दौरान एक युवक ने झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड बदल कर इलाहबाद बैंक का एटीएम थमा दिया. जिसके बाद अजय के खाते से 48 हजार रुपये की निकासी कर ली गई. जब मोबाइल पर मैसेज आया तो उनके होश उड़ गये.