पटना: राजधानी के कंकड़बाग इलाके से पटना पुलिस ने शातिर साइबर ठग (Cyber Fraud Arrest) को गिरफ्तार किया है. यह शातिर दूसरे के एटीएम कार्ड से पैसे निकासी करता था. आरोपी के पास से दूसरे के नाम के दर्जनभर से ज्यादा एटीएम कार्ड, पांच हजार कैश, एक दर्जन से अधिक चेकबुक समेत मोबाइल भी जब्त किये गये हैं. गिरफ्तार शातिर से पटना पुलिस (Patna Police) की पूछताछ जारी है.
ये भी पढ़ें : सावधान! अब ऐप जरिए आपकी गाढ़ी कमाई लूट रहे जालसाज, पटना में डॉक्टर के खाते से उड़ाए 86 हजार
कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने बताया कि ऑटो स्टैंड स्थित एक एटीएम से शातिर रौशन चंद्रा को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी नालंदा के हिलसा का रहने वाला है. उसके पास से दूसरे के नाम के दर्जनों एटीएम कार्ड, कैश, एक दर्जन से अधिक चेकबुक समेत मोबाइल भी जब्त किये गये हैं. पूछताछ में रौशन ने बताया कि इसका सरगना कपिल है, जो आसनसोल में रहता है. इस पूरे गिरोह को आसनसोल से ऑपरेट किया जाता है, उसके लिए रौशन काम करता था.