पटना: बिहार की राजधानी में साइबर क्रिमनलोंका बोलबाला है. आए दिन राजधाानी के किसी न किसी क्षेत्र से साइबर ठगी के मामले सामने आ ही जाते हैं. कभी ये ठगी लोगों के मोबाइल पर मैसेज भेज कर की जाती है तो कभी मोबाइल पर कोई मैसेज नहीं आता और बैंक अकाउंट से पैसे गायब हो जाता है. साइबर ठगी का ताजा मामला पटना से सटे मसौढ़ी का है. जहां ठगों ने एक व्यक्ति के खाते से 50 हजार रुपये उड़ा लिए हैं.
इसे भी पढ़ें:साइबर अपराधियों ने युवक के खाते से 74 हजार रुपये उड़ाये, FIR दर्ज
पासबुक अपडेट कराने पर मिली जानकारी
जानकारी के अनुसार मामला मसौढ़ी थाना क्षेत्र के सती स्थान के लखीबाग मोहल्ले का है. यहां के निवासी प्रियरंजन कुमार के खाते से साइबर क्रिमनलों ने 50 हजार की अवैध निकासी की है. इस घटना को लेकर प्रियरंजन बताते हैं कि इस अवैध निकासी का उनको कोई मैसेज भी नहीं आया. इसके बारे में उनको जानकारी तब मिली जब वो अपना पासबुक अपडेट कराने बैंक पहुंचे. खाता अपडेट कराने के बाद जब उन्होंने चेक किया तो 11 अप्रैल को उनके खाते से रात्रि 9:30 बजे 50 हजार की अवैध निकासी दिख रही थी.
साइबर ठगी का शिकार होने पर क्या करें पुलिस कर रही है जांच
इस पूरे मामले को लेकर प्रियरंजन ने मसौढ़ी थाना में लिखित रुप में जानकारी दी है और न्याय की गुहार लगाई है. पूरे मामले पर मसौढ़ी थाना अध्यक्ष रंजीत रजक ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अपने स्तर से जांच पड़ताल कर रही है. मगर इन तरह की घटनाओं से बचने के लिए लोगों को खुद जागरूक रहने की आवश्यकता भी है.
साइबर क्राइम से बचने की अहम जानकारी
बिहार में जिस तरह से साइबर क्राइमबढ़ रहा है, ऐसे में लोगों को काफी सतर्क रहने की जरूरत है. पिछले साल लॉकडाउन के बाद से ही साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं. साइबर क्राइम को लेकर ईटीवी भारत लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है. इस बारे में ईटीवी भारत से बात करते हुए आर्थिक अपराध इकाई के एसपी प्राणतोष दास ने अहम जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया या साइट्स पर हुए साइबर क्राइम के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है. जिसका इस्तेमाल लोगों को करना चाहिए.