बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Cyber Crime: क्लोन ATM से लाखों रुपये की निकासी - पटना में साइबर अपराधी

बिहार समेत देशभर में साइबर क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. कोरोना काल में जहां लोगों ने ऑनलाइन माध्यमों से रुपयों का लेन-देन करना शुरू किया. वहीं, लोगों को ठगने के लिए साइबर ठगों ने अपना जाल फैलाना शुरू कर दिया है.

पटना
पटना

By

Published : Jun 2, 2021, 6:07 PM IST

पटना: खुशरूपुर थाना क्षेत्र के खुशरूपुर बाजार स्तिथ एसबीआई एटीएम से साइबर अपराधियोंने अवैध रूप से क्लोन के माध्यम से तीन लाख तीन हजार रुपये निकाल लिये. पीड़ित की पहचान सालिमपुर थाने के रुकनपुरा निवासी अवकाश प्राप्त पुलिस अधिकारी सिद्धनाथ पासवान के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें-Cyber Crime: ऑक्सीजन और दवा के नाम पर ठगने वालों पर EOU की कार्रवाई, 31 गिरफ्तार

जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित ने बताया कि उसके बचत खाता से 20 मई से लेकर 29 मई तक तीन लाख तीन हजार रुपये निकाल लिये गये हैं. हैरत वाली बात यह है कि खाते में मोबाइल नंबर देने के बावजूद एक बार भी मैसेज नहीं आया और लिमिट से ज्यादा पैसे की निकासी हो जाती है. पीड़ित ने खुशरूपुर थाने में मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

एहतियात बरतना जरूरी
साइबर एक्सपर्ट ने अनुसार पैसे वापस मिलने की उम्मीद है. इस मामले में तकरीबन तीन महीने का समय लग सकता है. लोगों को काफी सतर्क रहने की जरूरत है.

  • लोगों को चाहिए कि वो अपना मोबाइल फोन से घर के बाहर वाईफाई का इस्तेमाल करने से बचें.
  • अपने मोबाइल फोन या डेक्सटॉप को दूसरे सिस्टम या वाईफाई से कनेक्ट ना करें.
  • एटीएम में पैसे निकालने से पहले, जिसमें कार्ड डालने वाला स्लॉट होता है. उसे पहले ही सही से देखकर पैसे की निकासी करें.
  • एटीएम बूथ पर सिक्योरिटी गार्ड ना हो, तो पैसे की निकासी करने से बचें.
  • अपना एटीएम पिन समय-समय पर बदलते रहें, इसे किसी से साझा ना करें.
  • बैंक किसी को फोन नहीं करता. ऐसे फोन कॉल्स से बचें, जो आपसे ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) की मांग करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details