पटनाः फ़ुलवारी शरीफ से फर्जी अधिकारी बन लोगों को नौकरी दिलाने के नाम ठगी करने वाले गिरोह के शातिर सदस्य को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी रहमान उर्फ सुल्तान गोपालगंज का रहने वाला है. आयोध्या में युवक से ठगी के मामले में यूपी क्राइम ब्रांच पुलिस को रहमान की तलाश थी. रहमान यूपी में एक फर्जी कम्पनी का कथित अधिकारी बनकर यूपी के अयोध्या में घूम घूम कर कई लोगों को ठग चुका है. लाखों रुपये चूना लगाकर आयोध्या से फरार होकर फुलवारी में किराए के मकान में रहता था. गिरोह पहले बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये ऐंठता था, उसके बाद सैलरी के लिए बैंक में खाता खुलवा कर साइबर क्राइम में इस्तेमाल करना था.
यूपी पुलिस ने पटना से ठग को किया गिरफ्तार, फर्जी अधिकारी बन नौकरी के नाम पर करता था ठगी - फुलवारी शरीफ से आरोपी गिरफ्तार
यूपी पुलिस ने पटना से फर्जी अधिकारी बन लोगों को नौकरी दिलाने के नाम ठगी करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी रहमान उर्फ सुल्तान गोपालगंज का रहने वाला है. आयोध्या में युवक से ठगी के मामले में यूपी क्राइम ब्रांच पुलिस को रहमान की तलाश थी.
साइबर क्राइम ब्रांच ने की छापामारी
ठगी के शिकार लोंगों ने शिकायत साइबर क्राइम ब्रांच में किया था. यूपी के साइबर क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली कि इस साइबर ठग का फर्जी अधिकारी बनकर पटना के फूलवारी में छिपा है. यूपी पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए फुलवारी पहुंच गई. यूपी पुलिस ने पटना फूलवारी शरीफ थाना पुलिस के साथ मिलकर कर्बला निवासी मुन्ना के घर छापेमारी कर रहमान को गिरफ्तार कर यूपी पुलिस उसे आयोध्या ले गयी.
25 हजार रुपये में दिलवाता था नौकरी
अयोध्या के कोटडीह थाना क्षेत्र के निवासी रमेश कुमार ओझा ने पुलिस को बताया कि वह बेरोजगार है. नोकरी व रोजगार की तलाश में थे. उन्हें कहीं से जानकारी मिली कि आसपास के गाँव में कुछ कम्पनी के अधिकरी भर्ती के लिए आये हुए है, उसके हमारी मुलाकात कम्पनी के अधिकारी रहमान उर्फ सुल्तान, अजय सिंह व दो अन्य व्यक्तियों से हुई.इस फर्जी कम्पनी के अधिकारीयों ने रमेश कुमार ओझा व कई अन्य व्यक्तियों को नौकरी का झासा देकर 25-25 हजार रुपये लिए,और ऑफर लेटर का इंतजार करने को बोलकर चले गए.