बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: नौबतपुर साइबर ठगी का मामला, किसान के खाते से उड़ाए 1 लाख 3 हजार रुपए - किसान साइबर अपराध

बिहार में इन दिनों साइबर क्राइम के मामले बढ़ गए हैं. जिले के नौबतपुर में साइबर अपराधियों ने किसान के खाते से उड़ाये 1 लाख 3 हजार रुपए उड़े. किसान का कहा है कि खेत बेचकर बेटी की शादी के लिए पैसे जमा किये थे.

cyber crime
cyber crime

By

Published : Jan 8, 2021, 11:26 PM IST

पटना:साइबर अपराधी से जुड़े मामले लगातार बढ़ता ही जा रहा है अब आम इंसान के बाद साइबर अपराधी किसानों के खाते पर भी नजर बना रहे हैं. एक बार फिर किसान के खाते से साइबर अपराधियों ने 1लाख 3 हजार रुपये खाते से उड़ा लिए.

मामला नौबतपुर थाना इलाके के गौआए गांव के रहने वाले किसान ब्रजभूषण शर्मा नामक व्यक्ति के नौबतपुर के पिपलावां बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा के खाता से साइबर अपराधियों द्वारा 1 लाख 3 हजार की निकासी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है.

किसान के साथ साइबर ठगी

घटना की जानकारी उस वक्त पीड़ित किसान ब्रजभूषण शर्मा को लगी जब वो अपना पासबुक को अपडेट करने बैंक में पहुंचे. इस सूचना के बाद उनके होश उड़ गए क्योंकि पैसा खेत बेचकर उसने बैंक में जमा किया था. हाल ही में खेत का जमीन बेचे थे और पैसा आया था. घर में छोटी बेटी की शादी व्याज के साथ अन्य घरेलू कामों के लिए जमीन बेचकर पैसा बैंक खाता में जमा किये थे. लेकिन उस से पहले ही साइबर अपराधियों ने ये काम कर दिया.

देखें वीडियो

साइबर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज
'1 साल से पासबुक अपडेट नहीं करवाया जब करवाया तो देखा कि 2 फरवरी 2020 से लेकर 12 दिसंबर 2020 तक अलग-अलग तारीखों में उनके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता से एक लाख 3 हजार की राशि निकाल ली गई. जिसके बाद पीड़ित किसान ने नौबतपुर थाने पहुंचकर अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की है. वहीं, शिकायत मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की छानबीन में जुटी गई है.'- ब्रजभूषण शर्मा, पीड़ित किसान

साइबर क्राइम सेल को दी गई सूचना
'पीड़ित किसान बृजभूषण ने अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ लिखिति आवेदन दिया है. जिसके बाद मामला दर्ज कर साइबर क्राइम सेल को सूचना दी गई. जिसके बाद जांच की जा रही है. फिलहाल जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि ये घटना साइबर अपराधियों का है या अन्य किसी अपने आदमी का. जांच के बाद ही मालुम किया जाएगा.'-सम्राट दीपक, थानाध्यक्ष, नौबतपुर

ये भी पढ़ें -मांझी के बयान पर 'तेज' पलटवार, कहा- जल्द सबके सामने रखूंगा HAM अध्यक्ष की सच्चाई

साइबर क्राइम से बचने के लिए अहम जानकारी
बिहार में लॉकडाउन के बाद से लगातार साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं. साइबर क्राइम को लेकर हम लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इस बारे में ईटीवी भारत से बात करते हुए आर्थिक अपराध इकाई के एसपी प्राणतोष दास ने अहम जानकारी देते हुए बताया था कि सोशल मीडिया या साइट्स पर हुए साइबर क्राइम के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया है.

  • साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर- 155260
  • बच्चों के साथ हुए साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर-1098
  • @cyberdostट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर आप अपनी कंप्लेन दर्ज करा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details